21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाजपा नेता प्रियांगु पांडे का सिर फटा

आरजी कर कांड की पहली बरसी पर शनिवार को पीड़िता के माता-पिता ने नबान्न अभियान का आयोजन किया.

कोलकाता. आरजी कर कांड की पहली बरसी पर शनिवार को पीड़िता के माता-पिता ने नबान्न अभियान का आयोजन किया. इस दौरान रैली में शामिल भाजपा नेता प्रियांगु पांडे का सिर फट गया. उन्होंने आरोप लगाया है कि पुलिस के लाठीचार्ज में उनका सिर फटा है. दोपहर करीब एक बजे डोरिना क्रॉसिंग से पीड़िता के माता-पिता के नेतृत्व में यह रैली निकाली गयी थी. जैसे ही रैली नबान्न की ओर बढ़ने के लिए पार्क स्ट्रीट चौराहे पर पहुंची, पुलिस ने उसे रोक दिया. इस दौरान धक्का-मुक्की शुरू हो गयी.

दोनों ब्रिज बंद होने से लोगों को हुई भारी परेशानी

: नबान्न अभियान के कारण हावड़ा ब्रिज और द्वितीय हुगली ब्रिज पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गयी, जिससे आम लोगों को भारी परेशानी हुई. खासकर, राखी पूर्णिमा के दिन बसों और अन्य वाहनों के न चलने से भाई-बहन को एक-दूसरे के घर जाने में काफी दिक्कत हुई. दूर-दराज से हावड़ा स्टेशन आने वाले यात्रियों को भी परेशानी उठानी पड़ी. कई यात्रियों को टैक्सी चालकों को दोगुना-तिगुना किराया देकर बाली के निवेदिता सेतु से होकर अपने गंतव्य तक जाना पड़ा. इस दौरान हावड़ा मैदान-धर्मतला मेट्रो शाखा पर यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिली. बसें न चलने के कारण बहुत से लोग स्टीमर का भी इस्तेमाल करते दिखे. देर शाम ब्रिज पर वाहनों की आवाजाही शुरू होने के बाद ही स्थिति सामान्य हो पायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel