21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

केंद्र की नीतियों से राज्य का जूट उद्योग फिर से चमका

राज्य के जूट उद्योग के बारे में भाजपा आइटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने दावा करते हुए कहा कि मोदी सरकार की दूरदर्शी नीतियों की बदौलत जूट के सुनहरे दिन लौट आये हैं. श्री मालवीय ने शनिवार को सोशल मीडिया एक्स के माध्यम से कहा कि कई दशकों की गिरावट के बाद, यह उद्योग अब फिर से नयी उम्मीदों के साथ उभर रहा है.

कोलकाता.

राज्य के जूट उद्योग के बारे में भाजपा आइटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने दावा करते हुए कहा कि मोदी सरकार की दूरदर्शी नीतियों की बदौलत जूट के सुनहरे दिन लौट आये हैं. श्री मालवीय ने शनिवार को सोशल मीडिया एक्स के माध्यम से कहा कि कई दशकों की गिरावट के बाद, यह उद्योग अब फिर से नयी उम्मीदों के साथ उभर रहा है. पहले जहां जूट उद्योग में कम रिटर्न, मिल बंद होने और किसानों की समस्याएं आम थीं, वहीं अब यह क्षेत्र तेजी से विकास कर रहा है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की समय पर और सही पहल ने इस उद्योग को नयी दिशा दी है. केंद्र सरकार ने बांग्लादेश से जूट आयात पर सख्त प्रतिबंध लगाये, जिससे स्थानीय किसानों का आत्मविश्वास बढ़ा है. इसके साथ ही, इस वर्ष अच्छी वर्षा और नीतिगत समर्थन के कारण जूट की पैदावार बढ़ी है, जिससे बेहतर गुणवत्ता का कच्चा जूट मिला है.

श्री मालवीय ने कहा कि इस सीजन में जूट की कीमत रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच कर 8,800 रुपये प्रति क्विंटल हो गयी है, जो पिछले साल की तुलना में लगभग दोगुनी है. यह बड़ी सफलता किसानों के लिए खुशखबरी लेकर आयी है. उन्होंने कहा कि बंगाल में लगभग 40 लाख लोग इस जूट उद्योग से सीधे जुड़े हुए हैं और अब उन्हें बेहतर रोजगार के साथ समय पर वेतन भी मिलने लगा है. यह न केवल किसानों के जीवन को सशक्त बना रहा है, बल्कि ग्रामीण इलाकों में आर्थिक स्थिरता भी ला रहा है. श्री मालवीय ने कहा है कि राष्ट्रीय जूट बोर्ड और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की कड़ी मेहनत और समर्पण भी इस क्षेत्र के पुनरुत्थान में अहम भूमिका निभा रही है. उनकी कोशिशों से बंगाल की इस पारंपरिक फसल को नयी जान मिली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel