तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा पर किया पलटवार
प्रतिनिधि, हुगली.
सांगठनिक जिला भाजपा ने अपनी सात सूत्रीय मांगों को लेकर सोमवार को हुगली के चुंचुड़ा नगरपालिका के खिलाफ एक अभियान चलाया. पीपुलपाती मोड़ से शुरू हुई रैली नगर पालिका परिसर तक पहुंची, जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. प्रमुख मांगों में आवास योजना में भ्रष्टाचार, तालाबों को भरने की समस्या और जर्जर सड़कों की स्थिति शामिल थी.
भाजपा नेताओं ने नगर पालिका प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाये और ज्ञापन सौंपने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने मुख्य गेट पर ही उन्हें रोक दिया. इसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक हुई. हालात ऐसे बने कि भाजपा कार्यकर्ता सड़क पर बैठकर प्रदर्शन करने लगे और सत्तारूढ़ दल के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. जब ज्ञापन सौंपने की अनुमति नहीं मिली, तो उन्होंने नगरपालिका के मुख्य गेट पर ही ज्ञापन चिपका दिया.
इस विरोध प्रदर्शन पर तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा पर तंज कसा. नगर पालिका के स्वास्थ्य प्रभारी जयदेव अधिकारी ने कटाक्ष करते हुए कहा, नहीं काम तो खोई भाज. उनका दावा था कि भाजपा के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं है और वह केवल प्रचार पाने के लिए ऐसे अभियान चला रही है.
भाजपा ने भी पलटवार किया. पार्टी नेताओं ने जवाब देते हुए कहा, अगर जनता की आवाज उठाने के लिए हमें खोई भूननी पड़े, तो हम उस नेता के घर के सामने भी खोई भूनेंगे.
इस बीच, नगरपालिका के चेयरमैन ने भाजपा के विरोध को निराधार बताते हुए कहा, पागल क्या कुछ नहीं बोलता और बकरी क्या कुछ नहीं खाती. उन्होंने स्पष्ट किया कि भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन सौंपने के लिए उनसे संपर्क किया था और पांच लोगों को उनके कक्ष में ज्ञापन देने की अनुमति दी गयी थी. लेकिन यदि भाजपा जुलूस लेकर नगरपालिका में घुसना चाहती थी, तो पुलिस को अपनी जिम्मेदारी निभानी ही थी. इस राजनीतिक खींचतान के बीच भाजपा का यह नगर पालिका अभियान हुगली चुंचुड़ा की राजनीति में जबरदस्त हलचल मचा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है