11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बंगाल विरोधी राजनीति कर रही भाजपा : पूर्णेंदु

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बंगाल में होने वाले चुनावों में हारने के बाद भाजपा षड़यंत्र कर रही है और वे नफरत फैला रहे हैं.

कोलकाता. भाजपा शासित प्रदेशों में बांग्ला भाषियों को कथित तौर पर उत्पीड़ित किये जाने का आरोप लगा कर तृणमूल कांग्रेस का ‘भाषा आंदोलन’ जारी है. महानगर में डोरिना क्राॅसिंग के पास तृणमूल का धरना जारी है. रविवार को धरना मंच की कमान तृणमूल समर्थित किसान व खेत-मजदूर संगठन ने संभाली. इस मौके पर संगठन के अध्यक्ष पूर्णेंदु बसु के अलावा तृणमूल के प्रदेश उपाध्यक्ष जयप्रकाश मजूमदार, वैश्वानर चट्टोपाध्याय, मंत्री ताजमुल हुसैन, श्रीकांत महतो, ताज मोहम्मद, उत्तम प्रधान, सलीम नस्कर सहित अन्य नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे. सांस्कृतिक क्षेत्र के कई प्रतिष्ठित लोग भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए. संगठन के अध्यक्ष पूर्णेंदु बसु ने आरोप लगाया कि भाजपा शासित राज्यों में बंगाली भाषियों पर लगातार उत्पीड़न बढ़ रहा है. भाजपा बंगाल विरोधी राजनीति कर रही है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बंगाल में होने वाले चुनावों में हारने के बाद भाजपा षड़यंत्र कर रही है और वे नफरत फैला रहे हैं. बांग्ला बोलने पर मजदूरों को थाने में रोका जा रहा है. मारपीट की जा रही है. जो लोग बंगाली और बांग्ला भाषा का अपमान कर रहे हैं, वे बंगाल की शक्ति नहीं समझते. बंगाल पर हमला होने पर हम शांत नहीं बैठेंगे. इसका जवाब दिया जायेगा. धरना मंच से तृणमूल नेताओं ने कहा कि बांग्ला केवल भाषा नहीं है, बल्कि राज्य की सांस्कृतिक और पारंपरिक पहचान का प्रतीक है. बांग्ला भाषा का अपमान राज्य के लोगों पर मानसिक और सामाजिक उत्पीड़न के समान है, जिसे सहन नहीं किया जायेगा. पार्टी कार्यकर्ताओं ने धरना के दौरान नारों के माध्यम से भाजपा की नीतियों और बंगाल विरोधी गतिविधियों का विरोध किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel