केंद्रीय आलाकमान तय करेगा अगला प्रदेश भाजपा अध्यक्ष : सुकांत मजूमदार
कोलकाता. प्रदेश भाजपा का अगला अध्यक्ष कौन होगा, इसे लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. नये प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सहित कई जिलों के अध्यक्ष के चुनाव को लेकर सॉल्टलेक स्थित पार्टी मुख्यालय में भाजपा की कोर कमेटी की बैठक हुई. बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने साफ किया कि नये अध्यक्ष की नियुक्ति केंद्रीय नेतृत्व के फैसले पर निर्भर करता है. अब तक ऊपर से कोई निर्देश नहीं आया है. निर्देश मिलते ही प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव शुरू किया जायेगा. केंद्रीय नेतृत्व को बताया गया है कि 25 जिलों के अध्यक्ष का चुनाव खत्म हो गया है. अब केंद्रीय नेतृत्व चाहे, तो प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव कर सकता है. किसी भी समय केंद्रीय नेतृत्व नये अध्यक्ष की घोषणा कर सकता है. हुई बैठक में सुनील बंसल, सतीश धंद, मंगल पांडे, अमित मालवीय, अमिताभ चक्रवर्ती, लॉकेट चटर्जी, जगन्नाथ चट्टोपाध्याय, ज्योतिर्मय सिंह महतो, दीपक बर्मन आदि मौजूद रहे.
जानकारी के मुताबिक, बैठक में लंबे समय तक गेमप्लान व भावी प्रदेश अध्यक्ष को लेकर चर्चा हुई. कई जिलों के नये अध्यक्ष के चुनाव पर पार्टी के भीतर ही घमासान मचा हुआ है. कई जिलों में विरोध भी चल रहा है. इस पर भी बैठक में चर्चा की गयी है. बताया जा रहा है कि प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में दिलीप घोष, सुकांत मजूमदार व शमिक भट्टाचार्य के नाम की चर्चा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

