कर्मचारियों की मनमानी पर लगेगी रोक
हावड़ा. ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर नकेल कसने के लिए हावड़ा नगर निगम ने एक बार फिर अपने सभी विभागों में बायोमेट्रिक मशीन लगाने का फैसला किया है. कुछ साल पहले निगम के मुख्यालय और बोरो ऑफिस में कुल 55 बायोमेट्रिक मशीनें लगायी गयी थीं, लेकिन मरम्मत के अभाव में 70% से अधिक मशीनें खराब हो चुकी हैं. जिस कंपनी ने ये मशीनें लगायी थीं, उसे मरम्मत कार्य के लिए निगम की ओर से भुगतान नहीं किया गया. जिससे मशीनें धीरे-धीरे खराब होती चली गयीं. वर्तमान में 55 में से केवल 16 मशीनें ही काम कर रही हैं.
रजिस्टर पर हाजिरी से बढ़ी लापरवाही : बायोमेट्रिक मशीनें खराब होने के बाद कर्मचारियों की हाजिरी फिर से रजिस्टर पर होने लगी, जिससे लापरवाही बढ़ने की शिकायतें आने लगीं. इस स्थिति की समीक्षा करने के बाद निगम ने नये सिरे से सभी विभागों में बायोमेट्रिक मशीन लगाने के लिए 35 लाख रुपये आवंटित किये हैं.
जल्द शुरू होगा इंस्टॉलेशन का काम
निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन डॉ. सुजय चक्रवर्ती ने कहा कि कर्मचारियों की लापरवाही को रोकने के लिए बायोमेट्रिक मशीनों की संख्या बढ़ायी जा रही है. जल्द ही सभी विभागों में मशीनें लगायी जायेंगी ताकि कर्मचारियों की हाजिरी को प्रभावी तरीके से मॉनिटर किया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है