15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दर्शकों को खूब भा रही बांग्ला फिल्म ‘पिंजर’

निर्देशक रुद्रजीत ने कहा : पहचान और मुक्ति जैसे विषयों पर केंद्रित है ‘पिंजर’

फिल्म की कास्ट टीम भी केआइएफएफ में पहुंची

भारती जैनानी, कोलकाता

गत छह नवंबर से शुरु हुए 31वें कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (केआइएफएफ) के प्रति सिने प्रेमियों का आकर्षण लगातार बढ़ता ही जा रहा है. अलग-अलग श्रेणी की फिल्मों को इन दर्शकों से भरपूर समर्थन मिलता दिख रहा है. मंगलवार को टॉलीवुड के कई सितारों के साथ बांग्ला गीतों पर आधारित एक सांस्कृतिक संध्या में आये दर्शकों ने फिल्मोत्सव का भरपूर आनंद उठाया. 31वें केआइएफएफ में बांग्ला फिल्म ‘पिंजर’ दर्शकों को अपनी तरफ खूब खींच रही है. ‘पिंजर’ इसके निर्देशक रूद्रजीत रॉय की ऐसी फिल्मी कृति है, जिसे फिल्म समारोहों में खूब सराहना मिल रही है. ममता शंकर, जॉय सेनगुप्ता और अन्य कलाकारों द्वारा अभिनीत यह फिल्म पहचान और मुक्ति के विषयों पर आधारित है. इस फिल्म का प्रीमियर शिकागो, दक्षिण एशियाई फिल्म समारोह और टोरंटो अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म समारोह सहित कई अंतरराष्ट्रीय समारोहों हो चुका है. 31वें कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भी इस फिल्म की स्क्रीनिंग की गयी, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया. मंगलवार को नंदन में बने प्रेस कॉर्नर में ‘पिंजर’ फिल्म की टीम के बारे में बात करते हुए निर्देशक रुद्रजीत रॉय ने बताया कि यह फिल्म पहचान और मुक्ति के विषयों से जुड़ती है. समस्याओं के जाल या पिंजड़े से निकलने व मुक्त होने की चाहत कैसी होती है, इस फिल्म को देखने के बाद यह अनुभूति होगी. फिल्म में साग्निक मुखर्जी, मल्लिका बनर्जी राय, सताक्षी नंदी, ईशान मजुमदार, स्वस्ति दीपा रविदास और समीउल आलम जैसे कलाकारों ने कास्टिंग की है. इस फिल्म की प्रोड्यूसर रीना राय हैं. सिनेमैटोग्राफी मानस भट्टाचार्य ने की है. इसके एडिटर सायंतन नाग व अनिंदिता घोष हैं. इस फिल्म के निर्देशक रुद्रजीत रॉय और जॉय सेनगुप्ता ने बताया कि 31वें केआईएफएफ में फिल्म को सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है और इसे अपने विषयों के मार्मिक चित्रण के लिए सराहा गया है. टोरंटो भारतीय फिल्म समारोह ने भी पिंजर को मुख्य फिल्म के रूप में चुना है. यह फिल्म लोगों को काफी पसंद आ रही है. अगले वर्ष जनवरी के महीने में इसे सामान्य सिने हॉल में भी लांच किया जायेगा.

फिल्म के अलावा नंदन में मंगलवार को बंगाली पैनोरमा में सुमन मैत्रा द्वारा निर्देशित फिल्म ‘स्केयर-क्रो’ को भी दर्शकों का भरपूर समर्थन मिला है. इस फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद निर्देशक और सहयोगी कलाकारों ने प्रेस कॉर्नर में जुटे पत्रकारों को फिल्म के बारे में विस्तार से जानकारी दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel