13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अब बंगाल दिल्ली के जमींदारों को सिखायेगा सबक : अभिषेक

अब वर्तमान केंद्र शासन मौन अदृश्य धांधली कर रहा है.”

नंदीग्राम आंदोलन की वर्षगांठ पर तृणमूल सांसद का केंद्र पर तीखा हमला

कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी ने नंदीग्राम आंदोलन की वर्षगांठ पर केंद्र सरकार और भाजपा पर तीखा प्रहार किया. एक्स (पूर्व ट्विटर) पर जारी बयान में उन्होंने कहा, “2007 का यह दिन बंगाल की जनता के साहस और अन्याय के खिलाफ संघर्ष की याद दिलाता है. नंदीग्राम ने अत्याचार के खिलाफ आवाज उठायी थी, अब बंगाल दिल्ली के जमींदारों को सबक सिखायेगा.” अभिषेक ने लिखा,

“2007 के इसी दिन नंदीग्राम की बहादुर जनता ने वाम मोर्चा सरकार की उस बर्बर कोशिश के खिलाफ विद्रोह किया था, जिसमें उनकी जमीन, गरिमा और सम्मानजनक जीवन का अधिकार छीना जा रहा था.” उन्होंने आरोप लगाया कि आज भी बंगाल पर अत्याचार जारी है, केवल चेहरे बदले हैं. कल के ‘हर्मद’ आज के ‘जल्लाद’ बन गये हैं. पहले वाम मोर्चा धांधली करता था, अब वर्तमान केंद्र शासन मौन अदृश्य धांधली कर रहा है.” तृणमूल नेता ने कहा, “बंगाल ने वाम मोर्चा को ऐसा सबक दिया जिसे वे कभी नहीं भूल पायेंगे. अब वही संदेश दिल्ली के जमींदारों (केंद्र सरकार) को दिया जायेगा. बंगाल डटा रहेगा. लगातार और दृढ़ता से. हम उनके अहंकार को मतपेटी में कुचल देंगे और इस विभाजनकारी राजनीति को इतिहास के कूड़ेदान में फेंक देंगे.” अभिषेक बनर्जी का यह बयान ऐसे समय आया है जब राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक माहौल गरमा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel