यूएसए के कौंसुल जनरल ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से की मुलाकात यूएसए की सैनटेक ग्लोबल इंक ने भी सेमीकंडक्टर परियोजना स्थापित करने की जतायी इच्छा कोलकाता. पश्चिम बंगाल आने वाले समय में सेमीकंडक्टर विनिर्माण क्षेत्र के हब के रूप में उभरेगा. विश्व की अग्रणी सेमीकंडक्टर विनिर्माण कंपनियों ने कोलकाता में विनिर्माण केंद्र स्थापित करने का प्रस्ताव पेश किया है. ऐसी ही जानकारी बुधवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अमेरिका की कौंसुल जनरल कैथरिन गिल्स डियाज को दी. बुधवार को संयुक्त राष्ट्र अमेरिका की कौंसुल जनरल ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से राज्य सचिवालय नबान्न भवन में मुलाकात की. बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने अमेरिकी कौंसुल जनरल के समक्ष पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा उठाये गये पहल के बारे में जानकारी दी. बताया गया है कि सेमीकंडक्टर विनिर्माण क्षेत्र की वैश्विक कंपनी, ग्लोबल फाउंड्रीज, जो स्मार्टफोन, कंप्यूटर और कारों जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में उपयोग किये जाने वाले माइक्रोचिप्स का उत्पादन करती है, अब बंगाल में विनिर्माण केंद्र स्थापित करने जा रही है. बताया गया है कि ग्लोबल फाउंड्रीज कोलकाता पावर सेंटर में डिजाइन, परीक्षण आदि के लिए एक फैब-लेस सेंटर स्थापित करने जा रही है, जिसे भविष्य में फैब्रिकेशन सेंटर के रूप में विस्तार किया जायेगा. मुख्यमंत्री ने बताया है कि राज्य सरकार ने ग्लोबल फाउंड्रीज को पहले ही जगह उपलब्ध करा दी है. उन्हें साॅल्टलेक के सेक्टर फाइव में सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ इंडिया (एसटीपीआइ) आइटी पार्क में लगभग 13 हजार वर्ग फीट जगह मुहैया करायी गयी है. ग्लोबल फाउंड्रीज ने एसटीपीआइ के उसी परिसर में लगभग 19 हजार वर्ग फीट की एक और जगह आवंटित करने का अनुरोध किया है, जिस पर राज्य सरकार कार्य रह रही है. मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार यहां पावर इलेक्ट्रॉनिक्स इकोसिस्टम बनाना चाहती है और इसके लिए हमारी सरकार ग्लोबल फाउंड्रीज, स्टार्टअप, शिक्षाविदों और उद्योग के साथ मिलकर काम कर रही है. इसके अलावा, राज्य सरकार ग्लोबल फाउंड्रीज और विश्वविद्यालयों के साथ एक संयुक्त इंटर्नशिप कार्यक्रम भी शुरू करना चाहती है, जिससे बंगाल के छात्र लाभान्वित होंगे. मुख्यमंत्री ने बताया है कि राज्य सरकार की ओर से ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर पॉलिसी (जीसीसी नीति) तैयार की जा रही है, जिस पर विशेषज्ञों से परामर्श लिया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने बताया है कि ग्लोबल फाउंड्रीज के साथ-साथ यूएसए के न्यू जर्सी स्थित सेमीकंडक्टर, नैनोइलेक्ट्रॉनिक्स आदि का निर्माण करने वाली सैनटेक ग्लोबल इंक ने भी कोलकाता में एक सेमीकंडक्टर परियोजना स्थापित करने की इच्छा जाहिर की है. इसके लिए राज्य सरकार आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए कंपनी के साथ बातचीत कर रही है. सीएम ने उम्मीद जाहिर करते हुए कहा कि ये सभी पश्चिम बंगाल में एक मजबूत सेमीकंडक्टर पारिस्थितिकी तंत्र और तकनीकी उन्नति के लिए एक साझा दृष्टिकोण में योगदान देंगे और हमारे राज्य के लिए कई और आर्थिक विकास अवसर खोलेंगे. इससे राज्य के युवाओं के लिए हजारों की संख्या में रोजगार के अवसर पैदा होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है