20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाजपा के नेता बंगाल को बदनाम करने से पहले देखें केंद्र की रिपोर्ट : शोभनदेब

राज्य के मंत्री व तृणमूल कांग्रेस नेता शोभनदेब चट्टोपाध्याय ने रविवार को भाजपा पर तीखा हमला बोला.

कोलकाता. राज्य के मंत्री व तृणमूल कांग्रेस नेता शोभनदेब चट्टोपाध्याय ने रविवार को भाजपा पर तीखा हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के नेता लगातार राज्य सरकार और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की योजनाओं को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि केंद्र सरकार की रिपोर्ट ही बंगाल की उपलब्धियों की गवाही देती है. भाजपा शासित राज्यों में बांग्ला भाषियों पर कथित अत्याचार के खिलाफ मेयो रोड स्थित गांधी मूर्ति के पास तृणमूल का जारी धरना के दौरान श्री चट्टोपाध्याय भी शामिल हुए. धरना मंच से श्री चट्टोपाध्याय ने कहा : बंगाल के खिलाफ झूठ फैलाने से पहले भाजपा नेताओं को केंद्र की रिपोर्ट देखनी चाहिए. बंगाल कई क्षेत्रों में देश के अन्य राज्यों से आगे है. स्कूलों में दी जाने वाली शिक्षा में बंगाल देश का सबसे बेहतर राज्य है, 2023-24 शैक्षणिक वर्ष में प्राथमिक से उच्च प्राथमिक स्तर तक स्कूल छोड़ने वाले विद्यार्थियों की संख्या बंगाल में शून्य रही. वहीं, बिहार में यह संख्या सबसे ज्यादा (8.9%) दर्ज की गयी. सूक्ष्म और लघु उद्योगों में बंगाल देश में पहले स्थान पर है. वहीं, भारी उद्योग के क्षेत्र में भी हाल ही में केंद्र सरकार की रिपोर्ट ने बंगाल को शीर्ष पर बताया है. राज्य की स्वास्थ्य साथी योजना को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सराहना मिली है और इसे विश्व की सर्वश्रेष्ठ परियोजनाओं में शामिल किया गया है.मंत्री ने भाजपा पर आरोप लगाया : अगले साल राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले विपक्ष केवल अफवाह और बदनाम करने की राजनीति कर रहा है. भाजपा नेताओं को तथ्य और आंकड़े देखकर ही बयान देना चाहिए.

. दरअसल, पिछले कुछ महीनों से भाजपा बंगाल सरकार की औद्योगिक नीतियों और सामाजिक योजनाओं को लेकर लगातार सवाल खड़े कर रही है. रविवार को शोभनदेब ने उसी का जवाब केंद्र सरकार की रिपोर्ट का हवाला देकर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel