22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

””आमादेर पाड़ा, आमादेर समाधान”” शिविर में पहुंचे बलिया के सांसद

लोग खुल कर अपनी समस्याओं पर भी बात कर रहे हैं.

कोलकाता. राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ””””आमादेर पाड़ा, आमादेर समाधान”””” के तहत जमीनी स्तर पर शासन को मजबूत करने और समुदाय आधारित बुनियादी ढांचे के विकास को गति देने के उद्देश्य से कोलकाता के विभिन्न वार्ड में कैंप लगाये जा रहे हैं. लोग खुल कर अपनी समस्याओं पर भी बात कर रहे हैं. राज्य सरकार की यह योजना इतनी लोकप्रिय हो चुकी है कि उत्तर प्रदेश के बलिया से समाजवादी पार्टी के सांसद सनातन पांडे भी प्रभावित हो गये हैं. वह खुज इस शिविर को देखने भी पहुंचे थे. कोलकाता 36 नंबर वार्ड में लगे शिविर में सांसद पहुंचे थे. इस दौरान उनके साथ वार्ड पार्षद सचिन सिंह भी थे. उन्होंने बताया कि अपनी पार्टी के किसी काम से सांसद कोलकाता पहुंचे हुए थे. कोलकाता पहुंचने के बाद वह 36 नंबर वार्ड भी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने वार्ड में लगे ””आमादेर पाड़ा, आमादेर समाधान”” शिविर का जायजा लिया. इस कैंप के संबंध में उनके (श्री सिंह) से जानकारी ली और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस अभियान की सराहना भी की. श्री सिंह ने बताया कि सांसद सनातन पांडे सीएम के इस महत्वाकांक्षी योजना से काफी प्रभावित दिखे. इसके साथ ही सचिन सिंह ने बताया कि वार्ड के लोग मुख्य रुप से जलापूर्ति और सड़कों से संबंधित शिकायतों को लेकर शिविर में पहुंच रहे हैं. उन्होंने बताया कि राजाबाजार के लोग मुख्य रुप से सड़कों से संंबंधित शिकायतें कर रहे हैं. वहीं, बेलेघाटा के लोग जलापूर्ति से संबंधित शिकायतों को लेकर शिविर में पहुंच रहे हैं. बताया कि वार्ड में अब तक पांच से छह बार शिविर लग चुका है. लोग अपनी शिकायतों को दर्ज करवा कर काफी संतुष्ट हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel