हावड़ा. 27 अगस्त को राज्य सचिवालय नबान्न अभियान के दौरान गिरफ्तार 23 प्रदर्शनकारियों को सोमवार हावड़ा कोर्ट ने जमानत पर रिहा कर दिया. इन प्रदर्शनकारियों में संग्रामी जौथ मंच के नेता शुभंकर बनर्जी भी शामिल हैं. उन्होंने सीएम ममता बनर्जी को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके कारण ही वह मशहूर हो गये. उन्होंने कहा : मैं सीएम का आभार प्रकट करता हूं. शुभंकर बनर्जी ने कहा कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज किया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने कहा : मुख्यमंत्री हमेशा दावा करती हैं कि वह आंदोलन करके सीएम बनी हैं, तो वह आंदोलन करनेवाले को गिरफ्तार क्यों करवाती हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है