कोलकाता. गंगासागर मेला 2026 से पहले वेसल सर्विस में बड़ा बदलाव किया गया है. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कचूबेड़िया वेसल घाट पर ऑटोमेटिक टिकट बुकिंग मशीन लगा दी गयी है. इससे अब मिनटों में टिकट मिल सकेगा और कागजी टिकट की पुरानी व्यवस्था से होने वालीं गड़बड़ियों पर रोक लगेगी. अभी तक मूड़ीगंगा नदी में वेसल सर्विस के लिए छपे हुए कागजी टिकट उपयोग में लाये जाते थे. इसमें सही हिसाब-किताब रखने में दिक्कत होती थी. कई बार छुट्टे पैसों की समस्या से यात्रियों को लंबा इंतजार भी करना पड़ता था. सुंदरबन विकास मामलों के मंत्री बंकिमचंद्र हाजरा ने कचूबेड़िया घाट पर इस नयी टिकट मशीन का उद्घाटन किया. मंत्री ने कहा कि पहले मशीन से टिकट जारी करने में कुछ तकनीकी दिक्कतें थीं, लेकिन अब समस्या पूरी तरह दूर कर ली गयी है. नयी प्रणाली से यात्रियों को तुरंत टिकट मिल जायेगा और कतार में खड़े होकर समय बर्बाद नहीं होगा. ऑनलाइन भुगतान की सुविधा भी जोड़ दी गयी है, जिससे सटीक राशि जमा की जा सकेगी. अधिकारी बताते हैं कि इससे टिकट बिक्री का पारदर्शी रिकॉर्ड मिलेगा और राजस्व प्रबंधन भी सुदृढ़ होगा. गंगासागर मेला हर साल लाखों यात्रियों की भीड़ खींचता है. प्रशासन ने बताया कि इस बार तैयारी पहले ही शुरू कर दी गयी है. भारी भीड़ को देखते हुए अन्य आधुनिक सुविधाएं भी धीरे-धीरे लागू की जायेंगी. नयी टिकट मशीन से भीड़ प्रबंधन आसान होगा और घाट पर व्यवस्था और सुचारू बनेगी.
अधिकारियों का कहना है कि मेला शुरू होने से पहले सभी काम समय पर पूरे कर लिये जायेंगे और इस बार यात्रियों को बेहतर अनुभव मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

