ऑटो पर केश देने का आरोप गुस्से में चालकों ने गरिया-गोलपार्क और बाघाजतीन-रानीकुठी रूट पर ऑटो रखा बंद कोलकाता. महानगर में सिविक वॉलंटियर पर दादागिरी का आरोप लगाकर दक्षिण कोलकाता के दो रूटों पर चालकों ने ऑटो सेवा बंद रखी. चालकों का आरोप है कि सिविक वॉलंटियर ऑटो वालों को परेशान करता है. इस आरोप को लेकर सिविक वॉलंटियर एवं ऑटो चालकों के बीच तीखी बहस भी हुई थी. घटना दक्षिण कोलकाता के बाघाजतीन मोड़ इलाके की है. जिसके बाद गुस्साए चालकों ने गरिया-गोलपार्क और बाघाजतीन-रानीकुठी रूट पर चलनेवाले ऑटो को शुक्रवार को बंद रखा, जिसके कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. चालकों का आरोप है कि जब भी बाघाजतीन चौराहे के पास यात्रियों के लिए ऑटो रुकता है तो ड्राइवरों के साथ वहां ड्यूटी पर तैनात सिविक पुलिस दुर्व्यवहार करते हैं. आरोप है कि मोबाइल फोन से ऑटो की तस्वीरें लेकर मामले दर्ज किये जाते हैं. शुक्रवार की सुबह भी इसी तरह वाकया देखने को मिला. जब ऑटो चालकों ने विरोध किया तो झगड़ा शुरू हो गया. जिसके बाद सिविक पुलिस एवं चालकों के बीच तीखी बहस हुई. नेताजीनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद ड्राइवरों ने सिविक वॉलंटियर पर ””””””””गुंडागर्दी”””””””” का आरोप लगाते हुए ऑटो चलाना बंद कर दिया. पुलिस का कहना है कि चालकों के साथ बैठक कर इस मामले का समाधान निकालने की कोशिश की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

