21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों को छीनने की हो रही है कोशिश

माकपा के प्रदेश सचिव मोहम्मद सलीम ने भाजपा और तृणमूल कांग्रेस दोनों पर लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों को छीनने की कोशिश का आरोप लगाया है.

माकपा के राज्य सचिव मोहम्मद सलीम का आरोप

संवाददाता, कोलकाता

माकपा के प्रदेश सचिव मोहम्मद सलीम ने भाजपा और तृणमूल कांग्रेस दोनों पर लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों को छीनने की कोशिश का आरोप लगाया है. गुरुवार को मुजफ्फर अहमद भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में सलीम ने दोनों दलों की नीतियों को तानाशाहीपूर्ण करार दिया. उन्होंने कहा, “ भाजपा नीत केंद्र सरकार और तृणमूल नीत राज्य सरकार में कोई मौलिक अंतर नहीं है. दोनों ही जनहित से जुड़े मुद्दों को दबाने और जनवादी अधिकारों के हनन में लगे हैं.”

सलीम ने अमेरिका द्वारा भारतीय वस्तुओं पर 50% तक आयात शुल्क बढ़ाने के फैसले को लेकर भी केंद्र सरकार की आलोचना की. उन्होंने कहा कि यह केंद्र की कूटनीतिक विफलता का परिणाम है. विदेश नीति केवल विदेश यात्राओं तक सीमित नहीं हो सकती. सलीम ने हाल में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र की विदेश नीति पर भी सवाल उठाये. उन्होंने कहा कि सवाल है, इस आतंकी हमले की निंदा में कितने देश खुलकर सामने आए? भाजपा सरकार की विदेश नीति झूठे दिखावे से आगे नहीं जाती.

माकपा नेता ने भाजपा के साथ-साथ चुनाव आयोग और एसआइआर प्रणाली की निष्पक्षता पर भी संदेह जताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel