19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रेमिका की हत्या करने के बाद आत्महत्या का किया प्रयास

धनियाखाली थाना क्षेत्र के विष्णुपुर में रविवार को प्रेमिका शिऊली हांसदा उर्फ लक्ष्मी (22) की हत्या के आरोप में पुलिस ने उसके प्रेमी कौशिक सरदार को गिरफ्तार कर लिया

पुलिस ने आरोपी प्रेमी को किया गिरफ्तार

प्रतिनिधि, हुगली.

धनियाखाली थाना क्षेत्र के विष्णुपुर में रविवार को प्रेमिका शिऊली हांसदा उर्फ लक्ष्मी (22) की हत्या के आरोप में पुलिस ने उसके प्रेमी कौशिक सरदार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार, यदि पुलिस समय पर नहीं पहुंचती, तो आरोपी आत्महत्या कर सकता था.

पुलिस के अनुसार, कौशिक ने शिऊली को घर से बुलाकर उसकी साड़ी से गला घोंटकर हत्या कर दी. सोमवार को हुगली ग्रामीण पुलिस की टीम ने डीवीसी नहर के पास तलाशी अभियान चलाकर शव बरामद किया और उसे पोस्टमार्टम के लिए चुंचुड़ा इमामबाड़ा अस्पताल भेज दिया. इस बात की जानकारी डीएसपी (डी एंड टी) प्रियव्रत बख्शी ने दी.

मृतका की मां श्रीमती हांसदा की लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस ने कौशिक को गिरफ्तार किया. आरोपी को सोमवार को चुंचुड़ा अदालत में पेश किया गया, जहां न्यायाधीश ने उसे पांच दिनों की पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया. श्रीमती हांसदा ने अपनी शिकायत में बताया कि शिऊली और कौशिक के बीच दो साल से अधिक समय से प्रेम संबंध था. रविवार शाम करीब साढ़े पांच बजे कौशिक शिऊली के घर आया और उसे मोटरसाइकिल पर बैठाकर परमबुआ बाजार ले जाने की बात कहकर घर से निकला. इसके बाद शिऊली का कोई पता नहीं चला, जिससे चिंतित होकर उसकी मां ने धनियाखाली थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करायी. रात में पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू किया और शिऊली का शव बरामद कर लिया. इसके बाद पुलिस ने कौशिक को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जहां उसने हत्या की बात कबूल कर ली. पुलिस के अनुसार, यदि पुलिस समय पर नहीं पहुंचती, तो आरोपी आत्महत्या कर सकता था. मामले की जांच कर रहे अधिकारी ने बताया कि आरोपी को लेकर हत्या की पुनर्निर्माण प्रक्रिया की जाएगी, ताकि घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel