आक्रोशित अभिभावकों ने स्कूल के बाहर किया प्रदर्शन, श्यामपुकुर थाने का भी किया घेराव
प्रदर्शन के दौरान हुए विवाद में पुलिस ने छह लोगों को हिरासत में लिया
संवाददाता, कोलकाता.
उत्तर कोलकाता के श्यामपुकुर क्षेत्र स्थित एक स्कूल में कक्षा दो की छात्रा के साथ अश्लील बातें करने एवं उसके साथ छेड़खानी की कोशिश करने की घटना को लेकर गुरुवार को जमकर बवाल हुआ. प्रदर्शन के दौरान अभिभावकों के दो गुट स्कूल के बाहर आपस में भिड़ गये. दोनों पक्ष के बीच जमकर मारपीट हुई. इस मामले में पुलिस ने छह लोगों को हिरासत में लिया है. उधर, छेड़खानी के आरोपी युवक को भी पकड़ लिया गया है.
अभिभावकों का कहना है कि बुधवार को स्कूल में कक्षा दो की एक छात्रा से एक युवक ने अश्लील बातें कीं. उसने छात्रा को चॉकलेट खिलाने के लिए बाहर चलने को कहा और उसके साथ छेड़खानी की कोशिश की. इसकी जानकारी होने पर कुछ अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन से शिकायत की. आरोप है कि प्रबंधन ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया और उलटे शिकायत करने पर छात्रा को टीसी देने की धमकी दी.
इसके बाद अभिभावकों का गुस्सा स्कूल प्रबंधन पर फूट पड़ा. गुरुवार शाम को बड़ी संख्या में अभिभावक स्कूल के बाहर पहुंचे और प्रदर्शन करने लगे. अभिभावकों ने श्यामपुकुर थाने का भी घेराव किया. इसके बाद पुलिस ने स्कूल में काम करने वाले एक मिस्त्री को हिरासत में लिया.
अभिभावकों का कहना है कि स्कूल में कुछ दिनों से काम चल रहा है. कुछ मिस्त्री वहां काम कर रहे हैं. उन्हीं में से एक मिस्त्री ने छात्रा के साथ अश्लील हरकत की. उधर, गुरुवार रात को स्कूल प्रबंधन ने अभिभावकों से बातचीत करने के बाद मामले में सख्त कदम उठाने का आश्वासन दिया गया. इसके बाद स्थिति सामान्य हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है