16.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो किशोरियों के अपहरण की कोशिश, दो गिरफ्तार

चापड़ा थाना क्षेत्र के अल्फा ग्राम पंचायत इलाके से लापता हुई दो नाबालिग लड़कियों को पुलिस ने हावड़ा के आंदुल स्टेशन से बरामद कर लिया है.

सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती कर दूसरे राज्य में ले जाने की थी योजना

कल्याणी. सोशल मीडिया की बढ़ती लत किस तरह नाबालिगों के लिए खतरा बनती जा रही है, इसका एक और मामला नदिया जिले में सामने आया है. चापड़ा थाना क्षेत्र के अल्फा ग्राम पंचायत इलाके से लापता हुई दो नाबालिग लड़कियों को पुलिस ने हावड़ा के आंदुल स्टेशन से बरामद कर लिया है. इस मामले में दूसरे राज्यों के दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस के अनुसार, दोनों नाबालिग एक जनवरी को अचानक लापता हो गयी थीं. इसके बाद दो और तीन जनवरी को उनके परिजनों ने चापड़ा थाने में अपहरण की शिकायत दर्ज करायी थी. मामले की जांच के दौरान पुलिस को सुराग मिला कि नाबालिगों का संपर्क सोशल मीडिया के माध्यम से कुछ युवकों से हुआ था. जांच के क्रम में पुलिस ने मोबाइल फोन की जांच की और गुप्त सूत्र से मिली सूचना के आधार पर हावड़ा के आंदुल स्टेशन के पास से दोनों नाबालिगों को बरामद किया. सूत्रों के अनुसार, आरोपी युवक दोनों नाबालिगों को दूसरे राज्य ले जाने की फिराक में स्टेशन से सटे इलाके में मौजूद थे.

पुलिस ने इस मामले में बिकी कुर्मी और शिवा कुर्मी नामक दो युवकों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों को शनिवार को कृष्णानगर अदालत में पेश किया गया. पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने फेसबुक के जरिए नाबालिगों से दोस्ती की थी और बाद में उन्हें बहला-फुसलाकर दूसरे राज्यों में ले जाने की कोशिश की.

फिलहाल पूरे मामले की जांच जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel