पीड़ित को लगे 22 टांके
कोलकाता. दोस्तों द्वारा सैर पर जाने के प्रस्ताव को ठुकराना एक युवक को महंगा पड़ गया. उसके दोस्तों ने ही उस पर जानलेवा हमला करन उसे जख्मी कर दिया. घटना करया थानाक्षेत्र स्थित तिलजला के मस्जिद बाड़ी लेन की है. जख्मी युवक का नाम शोएब आलम बताया गया है. जख्म के कारण उसे 22 टांके लगाये गये हैं. शिकायत में पीड़ित ने बताया कि वह सोमवार रात 12 बजे घर के पास बैठा था. इसी बीच, कुछ दोस्त उसके पास आये और अपने साथ इलाके के एक अपार्टमेंट के पास जाने को कहा. लेकिन वह इसके लिए तैयार नहीं हुआ. आरोप है कि इसके बाद उन युवकों ने चाकू से उस पर हमला कर दिया. शोर मचाने पर आसपास के लोग वहां आये, जिसके बाद सभी हमलावर फरार हो गये. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है. इधर, जख्मी युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

