हुगली. रविवार देर रात शादी समारोह से लौटते समय साधारण कहासुनी के दौरान आपराधिक तत्वों ने पांच युवकों पर हमला कर दिया, जिसमें सभी गंभीर रूप से घायल हो गये. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गयी है. सूत्रों के अनुसार, हिंदमोटर धर्मतला क्षेत्र में योगा शिक्षक ज्योतिष्क बाइन अपने मित्र बिनोद चौधरी के साथ बाइक से लौट रहे थे. इसी दौरान तीन नशे में युवक लापरवाही से बाइक चला रहे थे. ज्योतिष्क ने उन्हें सही तरीके से वाहन चलाने की सलाह दी, जिससे नाराज होकर संजय दास ने ईंट से उन पर हमला कर दिया. ईंट के प्रहार से ज्योतिष्क और बिनोद गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों ने तुरंत अपने मित्रों को बुलाया, लेकिन जब वे मदद के लिए पहुंचे, तो संजय दास और उसके दो साथियों ने उन पर भी हमला कर दिया. मारपीट में पांच युवकों के सिर, चेहरा और कान पर गंभीर चोटें आयीं.स्थानीय लोगों ने सभी को उत्तरपाड़ा स्टेट जनरल अस्पताल पहुंचाया. सूत्रों के अनुसार, संजय दास के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. हाल ही में वह जेल से जमानत पर रिहा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

