कोलकाता. स्वर्ण व्यवसाय के नाम पर भरोसा जीत कर 250 ग्राम सोना ठगने वाले एक शातिर को मोचीपाड़ा थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान जयजीत दे के रूप में हुई है, जो श्यामपुकुर इलाके का निवासी बताया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक, जयजीत ने खुद को गिरीश पार्क क्षेत्र का स्वर्ण व्यवसायी बताकर मोचीपाड़ा इलाके के एक स्वर्ण दुकानदार से संपर्क किया. लगातार कुछ दिनों तक बातचीत कर उसने दुकानदार का भरोसा जीत लिया. इसके बाद उसने दावा किया कि उसे तत्काल 250 ग्राम ठोस सोने की जरूरत है, जिसके बदले वह 24,85,000 रुपये का नकद भुगतान करेगा. दुकानदार पर भरोसा जमाने के बाद, आरोपी उसे यह कहकर गाड़ी में बैठाकर गिरीश पार्क ले गया कि वहां सोने की जांच होगी. लेकिन गाड़ी में ही उसने 250 ग्राम सोना छीन लिया और मोचीपाड़ा लौटकर दुकानदार को कार से धक्का देकर नीचे गिरा दिया और फरार हो गया. घटना की शिकायत मोचीपाड़ा थाने में दर्ज होने के बाद पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की. इलाके के सीसीटीवी फुटेज और वाहन नंबर के आधार पर पुलिस ने जयजीत दे तक पहुंच बनायी और उसे गिरफ्तार कर लिया. रविवार को उसे बैंकशाल कोर्ट में पेश किया गया, जहां अदालत ने उसे 16 मई तक पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया. पुलिस अब उस वाहन चालक की तलाश कर रही है, जो इस वारदात में आरोपी के साथ था. मामले की जांच जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है