उद्घाटन समारोह में पहुंचीं अभिनेत्री ऋतुपर्णा सेनगुप्ता कोलकाता. यूनेस्को ने कोलकाता में दुर्गा पूजा को अपनी 2021 की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत की सूची में शामिल किया है. यूनेस्को द्वारा कोलकाता में दुर्गा पूजा को मानवता की ””””अमूर्त सांस्कृतिक विरासत”””” की सूची में शामिल किये जाने से दुर्गा पूजा विश्व प्रसिद्धि हासिल कर ली है. वहीं इस वर्ष कोलकाता नगर निगम ने महानगर की दुर्गा पूजा को वैश्विक बनाने के लिए एक और कदम उठाया है. दूसरी ओर अभिनेत्री ऋतुपर्णा सेनगुप्ता इस साल न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर ””””बंगाल का चेहरा”””” बनकर मौजूद रहेंगी. इस बार जिस तरह ऋतुपर्णा वहां दुर्गा पूजा समारोह में नजर आयेंगी, उसी तरह टाइम्स स्क्वायर के बड़े पर्दे पर भी उनकी मौजूदगी दिखाई देगी. यह बातें कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम ने कहीं. वह सोमवार को निगम द्वारा आयोजित ””””कोलकाता श्री”””” पुरस्कार समारोह के उद्घाटन समारोह में यह जानकारी दी. जहां, अभिनेत्री ऋतुपर्णा भी मौजूद थीं. उधर, इसी मंच से घोषणा की गयी कि निगम दुर्गा पूजा प्रतियोगिता 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इस बार से शहर के सभी दुर्गा पूजा आयोजक इस प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे. आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से जमा किये जा सकते हैं. निगम की ओर से बताया गया है कि विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार दिये जायेंगे. उनका वित्तीय मूल्य भी महत्वपूर्ण होगा. हालांकि, नियमों के अनुसार, मेयर, डिप्टी मेयर और मेयर परिषद के सदस्यों द्वारा आयोजित पूजा कमेटियों को इस प्रतियोगिता के दौड़ से बाहर रखा जायेगा. वहीं कोलकाता श्री प्रतियोगिता लंबे समय से शहर के दुर्गा पूजा उत्सव का एक प्रतिष्ठित हिस्सा रही है. ऐसे में निगम को उम्मीद है कि इस वर्ष की प्रतियोगिता कोलकाता की दुर्गा पूजा को आगे ले जायेगी और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसके प्रचार को एक नया आयाम देगी. मौके पर उपस्थित मेयर ने कहा कि निगम द्वारा आयोजित कोलकाता श्री प्रतियोगिता के लिए आवेदन सोमवार से शुरू हो गया है. आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से किये जा सकते हैं. कोलकाता शहर की सभी पूजा समितियां इस प्रतियोगिता में भाग ले सकती हैं. पूजा के दौरान ही विजेता पूजा मंडपों के नामों की घोषणा भी कर दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

