कोलकाता. यात्रियों की डिमांड पूरी करने के लिए पूर्व रेलवे ने हावड़ा और नयी दिल्ली के बीच एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. इस स्पेशल ट्रेन को चलाने से 1940 बर्थ यात्रियों के लिए उपलब्ध होगी. 12 दिसंबर को 04461 हावड़ा-नयी दिल्ली स्पेशल ट्रेन, हावड़ा स्टेशन से रात 1:30 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 8:20 बजे नयी दिल्ली पहुंचेगी. 10 दिसंबर को 04462 नयी दिल्ली-हावड़ा स्पेशल, शाम 6:15 बजे रवाना होगी और अगले दिन रात 11:30 बजे हावड़ा पहुंचेगी. यह ट्रेन रास्ते में दोनों तरफ पूर्वी रेलवे के इलाके में बंडेल, बर्दवान, दुर्गापुर और आसनसोल स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में एसी कोच उपलब्ध है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

