संवाददाता, कोलकाता
भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक बार फिर बांग्लादेशी तस्करों ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों पर जानलेवा हमला किया. इस बार घटना मालदा के हबीबपुर इलाके में हुई. यहां बांग्लादेशी तस्करों का एक दल मवेशी तस्करी की कोशिश कर रहा था. बीएसएफ के जवान उन्हें रोकने गये, तो उनपर हमला कर दिया गया. जवाबी कार्रवाई में एक बांग्लादेशी तस्कर ढेर हो गया. हालांकि. घटना में बीएसएफ का एक जवान भी घायल हुआ है, जिसका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है.
गत गुरुवार को बीएसएफ के जवानों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास कुछ लोगों को संदिग्ध गतिविधि देखी, जो बांग्लादेश में मवेशियों की तस्करी की कोशिश कर रहे थे. बीएसएफ के जवान उन्हें पकड़ने के लिए बढ़े. तो उनपर धारदार हथियारों व डंडों से तस्करों ने हमला कर दिया. हमले में बीएसएफ का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए जवानों ने पहले पंप एक्शन गन (पीएजी) से एक राउंड हवाई फायरिंग की. फायरिंग के बावजूद तस्कर और आक्रामक हो गये. हालात की गंभीरता को देखते हुए बीएसएफ के जवानों को इंसास राइफल से फायरिंग करनी पड़ी. इसमें एक बांग्लादेशी तस्कर घायल हो गया. इसके बाद उसके साथी वहां से भाग निकले. तस्कर को स्थानीय अस्पताल ले जाने पर उसे मृत करार दिया गया. मृत बांग्लादेशी का नाम इब्राहिम शेख (30) है. वह बांग्लादेश के गोमस्तापुर का निवासी था. घटनास्थल से कुछ धारदार हथियार और दो मवेशी भी बरामद किये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

