कोलकाता. राज्य के परिवहन मंत्री स्नेहाशीष चक्रवर्ती ने बुधवार को महानगर सहित आसपास के क्षेत्रों में होनेवाली राजबाड़ी दुर्गापूजा का परिदर्शन कराने के लिए विशेष पैकेज की घोषणा की है. बताया गया है कि उत्तर कोलकाता से लेकर दक्षिण कोलकाता तक परिवहन विभाग विशेष सेवा शुरू करेगा. वोल्वो एसी बसों से कोलकाता में राजबाड़ी के दुर्गापूजा के दर्शन की व्यवस्था की जा रही है. यह विशेष बस सेवा दुर्गापूजा के दौरान सप्तमी, अष्टमी व नवमी के दिन उपलब्ध रहेगी. यह बस एस्प्लेनेड ट्राम टर्मिनस से सुबह आठ बजे रवाना होगी, जो बदन चंद्र राय बाड़ी, बागबाजार हालदर बाड़ी, बेलूड़ मठ, शोभाबाजार राजबाड़ी 1, शोभाबाजार राजबाड़ी- 2, चाटुबाबू और लाटूबाबू की बाड़ी (अष्टमी को छोड़ कर), रानी रासमणि बाड़ी, बेहला राय बाड़ी, बेहला सोनार दुर्गा बाड़ी, सबर्ना राय चौधरी बाड़ी की आटचला पूजा और सबर्ना राय चौधरी की मेजो बाड़ी पूजा का परिदर्शन करायेगी.
इसके लिए प्रति व्यक्ति 2200 रुपये किराया तय किया गया है, जबकि पांच से 10 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए 1650 रुपये किराया लिया जायेगा. पांच वर्ष से कम की आयु के बच्चों के लिए कोई किराया नहीं लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

