कोलकाता.
दुर्गापूजा/दशहरा त्योहारों को देखते हुए, केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल में कार्यरत अपने कर्मचारियों को समय से पहले वेतन देने की घोषणा की है. केंद्र सरकार के वित्त मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि बंगाल में सभी केंद्र सरकार के कर्मचारियों का सितंबर 2025 का वेतन केंद्र सरकार के कार्यालयों (रक्षा, डाक और दूरसंचार सहित) द्वारा 26 सितंबर 2025 (शुक्रवार) को आहरित और संवितरित किया जायेगा. बताया गया है कि बंगाल में सभी केंद्र सरकार के पेंशनभोगियों का सितंबर, 2025 का पेंशन भी बैंक/पीएओ द्वारा 26 सितंबर 2025 को संवितरित किया जायेगा. बताया गया है कि संवितरित वेतन/मजदूरी/पेंशन को अग्रिम भुगतान माना जायेगा और प्रत्येक कर्मचारी/पेंशनभोगी के पूरे महीने के वेतन/मजदूरी/पेंशन का निर्धारण होने के बाद समायोजन के अधीन होगा. केंद्र ने संबंधित मंत्रालयों/विभागों से अनुरोध किया है कि वे इन निर्देशों को बंगाल राज्य में स्थित अपने कार्यालयों के ध्यान में लायें, ताकि आवश्यक कार्रवाई तुरंत की जा सके. साथ ही भारतीय रिजर्व बैंक से अनुरोध किया गया है कि वे इन निर्देशों को बंगाल राज्य में स्थित सभी बैंकों की सभी भुगतान शाखाओं के ध्यान में लायें, ताकि आवश्यक कार्रवाई तुरंत की जा सके.केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री ने पीएम का जताया आभार : केंद्र सरकार की इस घोषणा का स्वागत करते हुए केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री डॉ सुकांत मजूमदार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आभार जताया है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी सरकार ने पश्चिम बंगाल में कार्यरत केंद्र सरकार के कर्मचारियों को सितंबर माह का वेतन 26 सितंबर को वितरित करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. दुर्गापूजा से पहले, राज्यवासी अपने सबसे बड़े त्योहार को मनाने की तैयारी कर रहे हैं, यह पहल न केवल कर्मचारियों को समय पर वित्तीय राहत प्रदान करती है, बल्कि बंगाल की भावनाओं और सांस्कृतिक भावना के प्रति सम्मान का एक गहरा संकेत भी है. केंद्र सरकार का यह विचारशील कदम एक बार फिर बंगाल के लोगों के आनंद, उत्सवों और समारोहों में उनके अटूट समर्थन की पुष्टि करता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

