25.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

निगम मुख्यालय में फिर निकला सांप

पांच नंबर एसएन बनर्जी रोड स्थित कोलकाता नगर निगम के मुख्यालय में सोमवार को फिर एक सांप देखा गया. हालांकि, इस बार सांप को पकड़ वन विभाग को सौंप दिया गया है. निगम मुख्यालय परिसर में स्थित हेल्थ क्लीनिक के पास रखे गये कचरा उठाने वाले हैंड कार्ट के पास सांप को देखा गया. निगमकर्मियों ने सांप को एक बक्से से ढंक कर कुछ देर तक रखा था.

कोलकाता.

पांच नंबर एसएन बनर्जी रोड स्थित कोलकाता नगर निगम के मुख्यालय में सोमवार को फिर एक सांप देखा गया. हालांकि, इस बार सांप को पकड़ वन विभाग को सौंप दिया गया है. निगम मुख्यालय परिसर में स्थित हेल्थ क्लीनिक के पास रखे गये कचरा उठाने वाले हैंड कार्ट के पास सांप को देखा गया. निगमकर्मियों ने सांप को एक बक्से से ढंक कर कुछ देर तक रखा था. इसके बाद वन विभाग के कर्मचारियों को सूचना दी गयी. विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और सांप को ले गये. इससे पहले निगम में डिप्टी मेयर अतिन घोष के चेंबर और निगम के प्रथम तल पर स्थित काउंसिलर्स चेंबर के बॉलकोनी पर एक सांप देखा गया था. हालांकि तब सांप को पकड़ा नहीं जा सकता था. निगम मुख्यालय में इस तरह आये दिन सांप देखे जाने से निगमकर्मी भयभीत हैं. वहीं कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठ रहा है.

इससे पहले भी निगम में सांप देखा गया है. पिछले कुछ महीनों में यह चौथी बार है जब सांप बाहर निकला है. पहली बार डिप्टी मेयर अतीन घोष के घर में, दूसरी बार पार्षदों के क्लब में, तीसरी बार प्रिंटिंग हाउस में और अब चौथी बार सांप देखा गया है. कोलकाता नगर निगम के कर्मचारी परिसर में बार-बार सांपों के घुसने से अत्यधिक चिंता में हैं. एक अधिकारी ने बताया कि निगम में कुछ जगहों पर लकड़ी, पुराने कागज और कचरे के जमा होने के कारण ऐसी घटनाएं हो रही हैं. हालांकि, निगम के अधिकारी इस मामले की जांच के लिए एक विशेष टीम गठित करने पर विचार कर रहे हैं. संबंधित अधिकारियों का मानना है कि सफाई और सुरक्षा के मामले में सख्त कदम उठाने की जरूरत है. निगम इस बार अपने कर्मचारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्थायी समाधान चाह रहा है. सूत्रों का कहना है कि कोलकाता नगर निगम के कर्मचारियों के एक वर्ग ने नगर आयुक्त धवल जैन को भी इस मामले से अवगत कराने का निर्णय लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel