संवाददाता, कोलकाता
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ‘मिशन बंगाल’ के तहत इस महीने के अंत में पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं. वह 29 और 30 दिसंबर को कोलकाता में रहेंगे, जहां राज्य भाजपा के कोर ग्रुप के नेताओं के साथ महत्वपूर्ण बैठकें करेंगे. इस दौरे का मुख्य उद्देश्य वर्ष 2026 में होने वाले पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों को लेकर पार्टी की तैयारियों को धार देना और संगठन को और अधिक मजबूत करना है. अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान अमित शाह के राज्य भाजपा के वरिष्ठ नेताओं और कोर ग्रुप के साथ कई दौर की बैठकें करने की संभावना है. सूत्रों के अनुसार, इन बैठकों में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी की रणनीति, चुनावी तैयारियों और संगठनात्मक ढांचे की समीक्षा पर विशेष जोर रहेगा. इसके साथ ही गृह मंत्री राज्य में संगठन की मौजूदा स्थिति, बूथ-स्तरीय योजनाओं और पार्टी नेताओं के बीच समन्वय का आकलन भी कर सकते हैं. अमित शाह का यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है, जब भाजपा ने बंगाल पर नये सिरे से ध्यान केंद्रित किया है. केंद्रीय नेतृत्व का पूरा फोकस राज्य में पार्टी की संगठनात्मक शक्ति को बढ़ाने पर है, ताकि आगामी विधानसभा चुनावों में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस को कड़ी चुनौती दी जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

