13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज कोलकाता में रैली करेंगे अमित शाह

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार को एक दिन के दौरे पर कोलकाता आयेंगे. वह शहीद मीनार मैदान में भाजपा की ओर से आयोजित रैली को संबोधित करेंगे.

कोलकाता : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार को एक दिन के दौरे पर कोलकाता आयेंगे. वह शहीद मीनार मैदान में भाजपा की ओर से आयोजित रैली को संबोधित करेंगे. जानकारी के अनुसार, श्री शाह संशोधित नगारिकता कानून (सीएए) पर ‘भ्रम दूर करने’ का प्रयास करेंगे. गौरतलब है कि भाजपा की राज्य इकाई संसद में नागरिकता (संशोधन) विधेयक पारित करने के लिए गृहमंत्री का अभिनंदन करेगी.

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी रैली में शामिल होंगे. श्री शाह का राजरहाट न्यूटाउन एक्शन एरिया तीन में एनएसजी की एक नयी इमारत का उद्घाटन करने का भी कार्यक्रम है. जानकारी के अनुसार, श्री शाह रविवार सुबह 11 बजे कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वह वहां से सीधे राजरहाट न्यूटाउन एक्शन एरिया तीन में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के नवनिर्मित कैंप पहुंचेंगे. इसके पश्चात् वह महानगर के शहीद मीनार मैदान में दोपहर 2.30 बजे प्रदेश भाजपा के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.

शहीद मीनार में जनसभा को संबोधित करने के बाद श्री शाह शाम चार बजे कालीघाट मंदिर में पूजा-अर्चना करने जायेंगे. वह प्रदेश भाजपा नेतृत्व और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ बंद कमरे में बैठकें करेंगे. प्रदेश भाजपा के एक नेता ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस सरकार ने सीएए पर भ्रम पैदा कर दिया है.

अमित शाह इस भ्रम को दूर करेंगे. उन्होंने कहा कि श्री शाह बंद कमरे में नड्डा और भाजपा के पदाधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे और आगामी नगर निकाय चुनावों के लिए रणनीति तैयार करेंगे. इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने हवाईअड्डे से गंतव्य तक शाह के मार्ग पर सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किये हैं. विपक्षी माकपा ने शाह की यात्रा के दौरान विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें