मृतक के परिजनों का आरोप नर्सिंग होम में एंबुलेंस था लेकिन ड्राइवर ही गायब था हावड़ा. बुधवार को हावड़ा के आंदुल रोड स्थित एक अस्पताल में मरीज की मौत के बाद परिजनों ने नर्सिंग होम में तोड़फोड़ की. मरीज के परिजनों का आरोप है कि नर्सिंग होम में एंबुलेंस मौजूद होने का बाद भी उनके रोगी को एंबुलेंस की सेवा नहीं मिल पायी जिसके कारण उसकी मौत हो गयी. परिजनों का आरोप है कि सही समय पर यदि एंबुलेंस मिल गयी होती तो रोगी की मौत नहीं होती. घटना के बाद रोगी के परिजनों ने एंबुलेंस में तोड़फोड़ की. घटना को लेकर नर्सिंग होम के मरीज और चिकित्सकों में दहशत है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, एक गंभीर रूप से बीमार मरीज को उसके परिवार वाले नर्सिंग होम लाये थे. नर्सिंग होम के डॉक्टरों ने मरीज को अन्य अस्पताल में भर्ती कराने की सलाह दी, जिसके बाद परिजन रोगी को अन्य अस्पताल में ले जाना चाहते थे. हालांकि नर्सिंग होम के बाहर एक एंबुलेंस के मौजूद रहने पर भी उसका ड्राइवर नहीं मिला. काफी देर बाद घर वालों ने बाहर से एक एंबुलेंस का इंतजाम किया. रोगी को दूसरे नर्सिंग होम ले जाया गया. हालांकि अस्पताल पहुंचने पर वहां के डॉक्टरों ने कहा कि मरीज की मौत हो चुकी है. अस्पताल सूत्रों का कहना है कि बुधवार को एक मरीज को यहां लाया गया था, उसकी हालत गंभीर थी, इसलिए उसे अन्य अस्पताल में रेफर कर दिया गया. हालांकि एंबुलेंस नहीं मिलने पर परीजनों ने एंबुलेंस में तोड़फोड़ की. खबर मिलने पर सांकराइल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया. पुलिस ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

