30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

””बांग्लार बाड़ी”” योजना के लिए 9,600 करोड़ का आवंटन

आवास और ग्रामीण सड़क परियोजनाओं में बकाया धनराशि को लेकर केंद्र और राज्य सरकार के साथ लंबे समय से शीत युद्ध चल रहा है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

पथश्री परियोजना के लिए 1500 करोड़ रुपये आवंटित

संवाददाता, कोलकाता

आवास और ग्रामीण सड़क परियोजनाओं में बकाया धनराशि को लेकर केंद्र और राज्य सरकार के साथ लंबे समय से शीत युद्ध चल रहा है. पर ममता सरकार ने इस वर्ष के राज्य बजट में दोनों क्षेत्रों के लिए अधिक धनराशि आवंटित की है. बांग्लार बाड़ी (ग्रामीण) परियोजना के तहत 2025-26 वित्तीय वर्ष में दूसरे चरण में 16 लाख अतिरिक्त घर बनाये जायेंगे. इसके लिए बजट में 9,600 करोड़ रुपये का अतिरिक्त आवंटन प्रस्ताव दिया गया है. प्रस्तावित राज्य बजट के अनुसार, केंद्र सरकार ने वित्तीय वर्ष 2021-22 से उक्त परियोजनाओं के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना बंद कर दिया है. पर राज्य सरकार ने इस परियोजना के पहले चरण में 12 लाख परिवारों के लिए स्थायी मकान बनाने का लक्ष्य रखा है. इसके लिए 14,000 करोड़ रुपये आबंटित किये गये हैं. 12 लाख परिवारों को 7200 करोड़ रुपये (प्रति परिवार 60,000 रुपये) की पहली किस्त इसी साल दिसंबर महीने में दी जायेगी. वहीं, दूसरी किस्त के लिए शेष राशि 6800 करोड़ रुपये है. इसे इस वर्ष जून तक जारी किया जाना निर्धारित है. यानी इस साल राज्य को जून से दिसंबर के बीच बांग्लार बाड़ी परियोजना पर कुल 16,400 करोड़ रुपे खर्च करना होगा. प्रशासन के एक वर्ग के अनुसार, आवास परियोजना में केंद्र और राज्य दोनों की हिस्सेदारी ह. भले ही केंद्र ने पैसा भेजना बंद कर दिया है, लेकिन आवास योजना के लिए राज्य को जो धनराशि देनी है, वह राज्य के हाथ में ही है. उस स्थिति में, बंगाल आवास परियोजना के लिए 9600 करोड़ रुपया का आवंटन प्रस्तावित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel