12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आइआइटी खड़गपुर और बीआइएस के बीच हुए समझौते से मिलेगी नयी दिशा

महानिदेशक प्रमोद कुमार तिवारी ने विद्यार्थियों, डीन, विभागाध्यक्षों और संकाय सदस्यों के साथ एक संवादात्मक सत्र में भाग लिया.

बीआइएस महानिदेशक प्रमोद कुमार तिवारी ने किया बीआइएस कॉर्नर का उद्घाटन खड़गपुर. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) खड़गपुर में मंगलवार को भारतीय मानक ब्यूरो (बीआइएस) के महानिदेशक और वरिष्ठ आइएएस अधिकारी प्रमोद कुमार तिवारी ने विशेष दौरा किया. इस दौरान उन्होंने संस्थान के केंद्रीय पुस्तकालय में ‘बीआइएस कॉर्नर’ का उद्घाटन किया और राष्ट्रीय डिजिटल लाइब्रेरी ऑफ इंडिया (एनडीएलआइ) पहल के अंतर्गत आइआइटी खड़गपुर और बीआइएस के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये. संस्थान के जनसंपर्क अधिकारी प्रतीक दामा ने बताया कि नव-स्थापित बीआइएस कॉर्नर छात्रों, शोधार्थियों और संकाय सदस्यों को भारतीय मानक, राष्ट्रीय भवन संहिता, राष्ट्रीय विद्युत संहिता और बीआइएस के अन्य विशेष प्रकाशनों तक सीधी पहुंच प्रदान करेगा. यह पहल मानकीकरण, अनुरूपता आकलन और नवाचार आधारित राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देगी. इस मौके पर प्रोफेसर सस्वत चक्रवर्ती (अध्यक्ष, केंद्रीय पुस्तकालय), डॉ बी सुथ्रधर (पुस्तकालयाध्यक्ष), प्रोफेसर के सुधाकर रेड्डी (बीआइएस समन्वयक, आइआईटी खड़गपुर) और बीआइएस के अधिकारी उपस्थित थे. महानिदेशक प्रमोद कुमार तिवारी ने विद्यार्थियों, डीन, विभागाध्यक्षों और संकाय सदस्यों के साथ एक संवादात्मक सत्र में भाग लिया. सत्र की अध्यक्षता आइआइटी खड़गपुर के निदेशक प्रोफेसर सुमन चक्रवर्ती ने की. इस अवसर पर शैक्षणिक-औद्योगिक सहयोग को मजबूत करने और गुणवत्ता व सुरक्षा मानकों के महत्व पर विस्तृत चर्चा हुई. प्रोफेसर चक्रवर्ती ने कहा, “आइआइटी खड़गपुर में बीआइएस कॉर्नर की स्थापना और बीआइएस के साथ सहयोग केवल मानकों तक पहुंच भर नहीं है. यह हमारे छात्रों और शोधकर्ताओं को उनके नवाचारों को राष्ट्रीय व वैश्विक स्तर पर मानकों में बदलने की दिशा में सक्षम बनायेगा. यह साझेदारी अकादमिक और उद्योग के बीच सेतु का कार्य करेगी, गुणवत्ता और सुरक्षा की संस्कृति को बढ़ावा देगी और युवाओं को राष्ट्र निर्माण में सार्थक योगदान देने के लिए तैयार करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel