प्रतिनिधि, हुगली.
पोलबा थाना क्षेत्र के हसनाबाद में मिलावटी दूध के कारोबार का एक बड़ा भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस ने एक होटल के सामने खड़े दूध के टैंकर से मिलावटी दूध भरते हुए तीन लोगों को रंगेहाथों गिरफ्तार किया है.
दूध में पानी और केमिकल मिलाने की कोशिश : प्राप्त जानकारी के अनुसार, दूध के टैंकर से दूध निकालकर नीले प्लास्टिक कंटेनरों में भरा जा रहा था. इसी दौरान संदेह होने पर पोलबा थाने के प्रभारी नाजिरुद्दीन अली ने टीम के साथ छापा मारा. पुलिस ने पाया कि दूध में पानी और केमिकल मिलाकर उसकी मात्रा बढ़ायी जा रही थी ताकि उसे असली दूध बताकर हुगली जिले के विभिन्न इलाकों में बेचा जा सके.
गिरफ्तार किए गये लोगों की पहचान सौरभ पाल (27), निवासी तालका हाली, तेहट्टा, नदिया; फिरदौस मल्लिक (30) और राजू उर्फ शुभ्रजीत मल्लिक (37), निवासी हारपुर, धनियाखाली, हुगली के रूप में हुई है. पुलिस ने इस काम में प्रयुक्त दोनों वाहनों को भी जब्त कर लिया है.
पुलिस की तत्परता से बची जनहानि
इस कार्रवाई में पोलबा थाने की सक्रियता के साथ-साथ हुगली ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कामनाशीष सेन की भूमिका भी सराहनीय रही. सेन के नेतृत्व में जिले की पुलिस व्यवस्था अधिक सतर्क और तकनीकी रूप से सशक्त बनी है. उनके मार्गदर्शन में अपराध नियंत्रण की दिशा में लगातार काम हो रहा है. पुलिस अब गिरफ्तार अभियुक्तों को चुंचुड़ा कोर्ट में पेश कर रिमांड में लेकर पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस मिलावटी दूध के कारोबार में और कौन-कौन लोग शामिल हैं. समय रहते कार्रवाई नहीं होती, तो यह दूध बाजार में पहुंचकर बच्चों, वृद्धों और बीमारों के लिये खतरा बन सकता था.
यह घटना हमें सचेत करती है कि अब भरोसेमंद चीज़ों में भी मिलावट का डर बना हुआ है, लेकिन साथ ही यह भरोसा भी जगाती है कि सजग पुलिस-प्रशासन के रहते ऐसे अपराधी बच नहीं सकते.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है