बारासात. उत्तर 24 परगना की गोबरडांगा नगरपालिका में अब तक डेंगू के 17 मामले सामने आये हैं, जिसे लेकर स्थानीय निकाय अलर्ट है. जानकारी के मुताबिक, निकाय के 17 वार्डों के अंतर्गत लगभग 50 हजार से अधिक आबादी है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, गोबरडांगा थाना क्षेत्र में डेंगू के 17 मामले हैं, जिसमें नगरपालिका क्षेत्र में सिर्फ आठ मामले हैं. गोबरडांगा नगरपालिका के चेयरमैन शंकर दत्त ने कहा है कि सरकारी आंकड़ों के अलावा नये सिरे से डेंगू के मामले नहीं फैले, इसे लेकर निकाय हर तरह से कदम उठा रहा है. निकाय के स्वास्थ्यकर्मी से लेकर सभी अधिकारी अलर्ट हैं. घर-घर जाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इधर, नगरपालिका के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एनसी कर ने कहा कि ऐसे सीजन में डेंगू के मामलों को देखते हुए अधिक से अधिक पूजा पंडालों से लेकर आसपास इलाके के लोगों को भी जागरूक किया जा रहा है. छोटे-छोटे गड्ढों में या प्लास्टिक के पात्र में कहीं जल जमाव न रहे, इसे लेकर ध्यान रखने को कहा गया है. नगरपालिका की ओर से लोगों के घरों में लीफलेट बांट कर डेंगू के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाया जा रहा है. नगरपालिका के दायरे क्षेत्र में अब तक डेंगू के सिर्फ आठ मामले आये हैं, जिसमें कई ठीक हो गये है. फिलहाल दो वार्डों में दो लोग डेंगू से पीड़ित हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

