21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कड़ी सुरक्षा के बीच पूजा कार्निवल

दुर्गा पूजा समाप्त हो चुकी है, लेकिन महानगर में उत्सव का माहौल अभी भी बरकरार है. लोग रविवार की शाम को होने वाले पूजा कार्निवल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. कार्निवल के मद्देनजर कोलकाता पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हैं.

कोलकाता.

दुर्गा पूजा समाप्त हो चुकी है, लेकिन महानगर में उत्सव का माहौल अभी भी बरकरार है. लोग रविवार की शाम को होने वाले पूजा कार्निवल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. कार्निवल के मद्देनजर कोलकाता पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हैं. रेड रोड और आसपास अतिरिक्त पुलिस कर्मियों की तैनाती होगी. सुरक्षा व्यवस्था डीसी पद के अधिकारी के नेतृत्व में संभाली जायेगी. सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन को ध्यान में रखते हुए महानगर के कई मार्गों पर वाहनों की आवाजाही सीमित या पूरी तरह बंद रहेगी.

रविवार दोपहर 12 बजे से अपराह्न तीन बजे तक एजेसी बोस रोड (एक्साइड क्रॉसिंग से हेस्टिंग्स क्रॉसिंग तक), न्यू रोड, डफरिन रोड, लवर्स लेन और रेड रोड पर प्रतिमा विसर्जन वाले वाहनों को छोड़कर सभी मालवाहक वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी. यह नियम लक्खी पूजा तक लागू रहेगा. पूजा कार्निवल के मद्देनजर अपराह्न दो बजे से पुलिस के अगले निर्देश तक हेस्टिंग्स से लवर्स लेन तक दोपहर दो बजे से सामान्य वाहनों के लिए पूरी तरह बंद रहेगी. एजेसी बोस रोड से जुड़े हॉस्पिटल रोड (नॉर्थ बाउंड) पर केवल पूजा कार्निवल से जुड़े वाहनों को प्रवेश मिलेगा. मेयो रोड पर जेएल नेहरू रोड क्रॉसिंग से आने वाले वाहनों को स्टिकर लगने पर ही प्रवेश मिलेगा. कार्निवल के दौरान दोपहर दो बजे से कार्यक्रम समाप्त होने तक रेड रोड, लवर्स लेन, क्वीनस्वे, प्लासी गेट रोड और एस्प्लानेड रैम्प पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी. रेड रोड पर शनिवार की रात 12 बजे से रविवार सुबह नौ बजे तक यातायात बंद रहेगा. इसके बाद दोपहर दो बजे तक सीमित संख्या में वाहन नियंत्रित रूप से चल सकेंगे. पैदल आने वाले लोगों के लिए पुलिस ने सलाह दी है कि वे एजेसी बोस रोड, चौरंगी रोड, आउट्राम रोड, मेयो रोड और आरआर एवेन्यू से होकर आयें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel