22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बालागढ़ में अवैध पोस्ता की खेती के खिलाफ कार्रवाई

बालागढ़ थाने की एक विशेष टीम ने गुरुवार को रुकेशपुर गांव के आसपास के विभिन्न इलाकों में अवैध और गैरकानूनी रूप से की जा रही पोस्ता की खेती के खिलाफ अभियान चलाया.

पोस्ता के पौधों को किया गया नष्ट

प्रतिनिधि, हुगली.

बालागढ़ थाने की एक विशेष टीम ने गुरुवार को रुकेशपुर गांव के आसपास के विभिन्न इलाकों में अवैध और गैरकानूनी रूप से की जा रही पोस्ता की खेती के खिलाफ अभियान चलाया. इस विशेष अभियान का नेतृत्व हुगली ग्रामीण जिला पुलिस के डीएसपी (अपराध) अभिजीत सिन्हा महापात्र, सीआइ सोमेन विश्वास और बालागढ़ थाना प्रभारी सोमदेव पात्रा ने किया. उनके साथ अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद थे.

इस दौरान, पुलिस ने सृजा कमलपुर ग्राम पंचायत के रुकेशपुर इलाके के विभिन्न स्थानों पर छापा मारा और लगभग 8-12 कट्ठा जमीन पर अवैध रूप से उगाये गये पोस्ता के पौधों को नष्ट कर दिया. उल्लेखनीय है कि पोस्ता की खेती पूरी तरह अवैध है, क्योंकि इससे खतरनाक मादक पदार्थ तैयार किये जाते हैं. फिलहाल, यह जांच की जा रही है कि इस अवैध खेती के पीछे कौन लोग शामिल हैं. उनके खिलाफ मादक पदार्थ निरोधक कानून के तहत कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

गौरतलब है कि इससे पहले भी हुगली ग्रामीण जिला पुलिस ने अफीम की अवैध खेती के खिलाफ कई अभियानों को अंजाम दिया था. पिछले महीने ही पुलिस ने बालागढ़ और आसपास के क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर पोस्ता की फसल को नष्ट किया था. उस बार भी पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद सख्त कार्रवाई करते हुए अधिकारियों ने खेतों में लगी अफीम की फसल को जमींदोज कर दिया था. पुलिस का कहना है कि भविष्य में भी ऐसे अवैध कार्यों के खिलाफ सख्त अभियान जारी रहेगा, ताकि मादक पदार्थों की अवैध खेती और तस्करी को पूरी तरह रोका जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel