13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएम के मणिपुर दौरे पर तृणमूल का तंज

तृणमूल कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मणिपुर दौरे पर कटाक्ष किया है. शनिवार को पार्टी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर आरोप लगाया कि मणिपुर में जारी हिंसा के बावजूद प्रधानमंत्री 864 दिनों तक चुप्पी क्यों साधे रखे? क्या यह चुप्पी सुनियोजित थी?

कोलकाता.

तृणमूल कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मणिपुर दौरे पर कटाक्ष किया है. शनिवार को पार्टी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर आरोप लगाया कि मणिपुर में जारी हिंसा के बावजूद प्रधानमंत्री 864 दिनों तक चुप्पी क्यों साधे रखे? क्या यह चुप्पी सुनियोजित थी? तृणमूल ने लिखा : मणिपुर लंबे समय तक खून-खराबे और सांप्रदायिक तनाव का शिकार रहा, लेकिन केंद्र सरकार ने अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ लिया. जब गांव जल रहे थे और निर्दोष लोगों के खून बह रहे थे, तब प्रधानमंत्री चुप रहे. तृणमूल ने यह भी आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी का मणिपुर दौरा चुनिंदा सहानुभूति और दिखावटी राष्ट्रवाद पर टिका हुआ है. गौरतलब है कि मणिपुर में मई, 2023 से जातीय हिंसा की घटनाएं लगातार सामने आती रही हैं. मेइती व कुकी समुदायों के बीच तनाव के कारण कई लोग मारे गये और हजारों पलायन कर गये.

हिंसा की कई घटनाएं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सुर्खियों में आयीं, लेकिन विपक्ष लगातार आरोप लगाता रहा कि प्रधानमंत्री ने इस पर कोई ठोस बयान नहीं दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel