कोलकाता.
भाजपा छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री जॉन बारला ने गुरुवार को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाये. उन्होंने कहा कि शुभेंदु अधिकारी विकास कार्यों में बाधा डालते हैं. बारला ने दावा किया कि उन्होंने लगभग 160 करोड़ रुपये की लागत से एक अस्पताल बनाने की योजना बनायी थी, जिसके लिए भूमि सहित सभी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी थीं. लेकिन शुभेंदु अधिकारी ने इस परियोजना को रोक दिया. बारला ने पत्रकारों से बातचीत में यह भी संकेत दिया कि प्रदेश भाजपा के भीतर कुछ नेता नेतृत्व से असंतुष्ट हैं और तृणमूल कांग्रेस उन्हें राजनीतिक भविष्य दिखा रही है. उन्होंने कहा : चाय बागान श्रमिकों और जनजातीय आबादी ने (चुनाव में) भाजपा को आशीर्वाद दिया, लेकिन बदले में उन्हें क्या मिला? मैं लोगों के लिए काम करना चाहता था, लेकिन मुझे रोका गया. अगर हमें इस तरह रोका जायेगा, तो पार्टी में कौन काम करेगा? जब मैं केंद्रीय मंत्री बना, तो मैंने जब भी लोगों के लिए काम करने की कोशिश की, मुझे हर बार अड़चनों का सामना करना पड़ा. पार्टी नेतृत्व (भाजपा) ने मुझे बार-बार रोका.बारला ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का आभार जताते हुए कहा : मैं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का आभार जताना चाहता हूं कि उन्होंने मुझे एक ऐसा मंच दिया, जहां से मैं वास्तव में लोगों के लिए काम कर सकता हूं. मैंने कुछ महीने पहले उनसे बात की थी और उन्होंने मुझे आगे आने और लोगों की सेवा करने के लिए कहा. यही वजह है कि मैं तृणमूल में शामिल हो रहा हूं.
तृणमूल कांग्रेस ने बारला का पार्टी में स्वागत करते हुए ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा : हमें यकीन है कि अपने अनुभव और जमीनी स्तर पर जुड़ाव, खासतौर पर अलीपुरदुआर में और चाय बागान श्रमिकों के बीच से बारला लोगों के अधिकारों के लिए हमारी लड़ाई को मजबूत करने में एक सार्थक भूमिका निभायेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है