झंडे के डंडे से पिटाई करने का आरोप
पुलिस ने स्थिति नियंत्रित की
बैरकपुर. बीजपुर में भाजपा की रैली देख ‘जय बांग्ला’ के नारे लगाने वाले तृणमूल कार्यकर्ता का सिर फोड़ने का मामला सामने आया है. पीड़ित तृणमूल कार्यकर्ता का नाम शांतनु मुखर्जी है. जानकारी के मुताबिक, बैरकपुर सांगठनिक जिला भाजपा की ओर से बुधवार को आरजी कर मामले में न्याय की मांग, बंगाल में बढ़ती बेरोजगारी, सुरक्षा व्यवस्था, प्रशासन की निष्क्रियता समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर एक रैली निकाली गयी. रैली कांचरापाड़ा थाना मोड़ से कांचरापाड़ा कॉलेज मोड़ तक गयी. इसका नेतृत्व राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने किया. इस दौरान बैरकपुर सांगठनिक जिला भाजपा अध्यक्ष तापस घोष, बैरकपुर के पूर्व सांसद अर्जुन सिंह, प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष फाल्गुनी पात्रा समेत अन्य उपस्थित थे. भाजपा की रैली के कांचरापाड़ा गांधी चौराहे के पास से गुजरते समय ही स्थानीय तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ‘जय बांग्ला’ का नारा लगाया. आरोप है कि उसी दौरान रैली में शामिल भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उन पर हमला कर दिया. शांतनु मुखर्जी नामक एक तृणमूल कार्यकर्ता ‘जय बांग्ला’ के नारे लगा रहा था. आरोप है कि इसी दौरान कथित तौर पर झंडे के ही डंडे से भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनकी पिटाई कर दी. इससे उसका सिर फट गया.
घटना को लेकर घायल तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता ने मीडिया को बताया कि भाजपा नेताओं और कार्यकर्ता रैली निकाल कर जा रहे थे. तृणमूल पार्टी कार्यालय के सामने से गुजरते समय नारेबाजी करते हुए तृणमूल कार्यकर्ताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गयी. शांतनु मुखर्जी ने जब इसका विरोध कर ‘जय बांग्ला’ का नारा लगाया, तो उस पर हमला किया गया. इस घटना को लेकर वहां मौजूद तृणमूल नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. घटना से इलाके में तनाव बढ़ता देख मौके पर पहुंची बीजपुर थाने की पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

