बैरकपुर के मूल निवासी परिवार ने पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप बैरकपुर. एक रिटायर्ड बंगाली बीएसएफ जवान की पत्नी और बेटी के साथ थाने में पिटाई करने का गंभीर आरोप सामने आया है. यह घटना उत्तराखंड के देहरादून में हुई है. रिटायर्ड जवान मूल रूप से सोदपुर का रहनेवाला है. उनकी पत्नी एस सिंह रॉय पेशे से शिक्षिका हैं और बेटी मेडिकल की छात्रा है. दोनों देहरादून के रेसकोर्स इलाके में रहती हैं.
जमीन विवाद में दबाव का आरोप
आरोप है कि मंजीत सिंह नाम का एक व्यापारी लंबे समय से उनकी जमीन पर नजर रखे हुए था. इसी विवाद के चलते रिटायर्ड जवान की पत्नी और बेटी को निशाना बनाया गया. पीड़ित पक्ष का कहना है कि बंगाली होने की वजह से उन्हें प्रताड़ित किया गया.
थाने में पिटाई और अश्लील हरकत का आरोप
परिवार का आरोप है कि देहरादून के नेहरू कॉलोनी थाने की पुलिस महिला को घर से उठाकर थाने ले गयी और वहां बेरहमी से पिटाई की. मां को छुड़ाने थाने पहुंची बेटी को भी पीटा गया. इतना ही नहीं, बेटी के साथ पिटाई के दौरान अश्लील हरकत का भी आरोप लगाया गया है.
पीड़ित परिवार ने की शिकायत
पीड़ित परिवार ने नेहरू कॉलोनी थाने से लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय, मुख्यमंत्री कार्यालय और जिलाधिकारी कार्यालय तक शिकायत दर्ज करायी है. रिटायर्ड जवान ने प्रशासन से पुलिस के खिलाफ उचित कार्रवाई करने और न्याय दिलाने की गुहार लगायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

