23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चाय दुकान से टकरायी कार, पांच लोग जख्मी

निमतला घाट के पास नियंत्रण खोकर सड़क किनारे दो राहगीरों को धक्का देने के बाद चाय की एक दुकान में टकराकर एक प्राइवेट कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. घटना निमतला घाट के पास स्ट्रांड रोड में बुधवार देर रात 1.30 बजे हुई. घायलों के नाम शुभेंदु विश्वास (31), शुभजीत मंडल (21), आदर्श राहुल (27), आदित्य नाखुदा (28) और अल्पना नाखुदा (52) बताये गये हैं.

कोलकाता.

निमतला घाट के पास नियंत्रण खोकर सड़क किनारे दो राहगीरों को धक्का देने के बाद चाय की एक दुकान में टकराकर एक प्राइवेट कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. घटना निमतला घाट के पास स्ट्रांड रोड में बुधवार देर रात 1.30 बजे हुई. घायलों के नाम शुभेंदु विश्वास (31), शुभजीत मंडल (21), आदर्श राहुल (27), आदित्य नाखुदा (28) और अल्पना नाखुदा (52) बताये गये हैं. सभी को आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ले जाने पर शुभेंदु विश्वास को छोड़कर बाकी सभी को अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया. बताया जा रहा है कि बुधवार देर रात तेज रफ्तार प्राइवेट कार निमतला घाट की तरफ से गुजर रही थी. अचानक तीन राहगीरों को धक्का देने के बाद कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. उस कार में सवार तीन लोगों के साथ दो अन्य राहगीर जख्मी हो गये.

खबर पाकर नॉर्थ पोर्ट थाने की पुलिस वहां पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी. दुर्घटनाग्रस्त कार को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गयी है. अनुमान लगाया जा रहा है कि चालक शराब के नशे में होने के कारण ही कार की रफ्तार पर नियंत्रण नहीं रख पाया. इसकी भी जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel