16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महानगर में एबीवीपी ने किया विरोध प्रदर्शन

एबीवीपी का आरोप सीयू पर परीक्षा रद्द करने का दबाव विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़

एबीवीपी का आरोप सीयू पर परीक्षा रद्द करने का दबाव विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़

कोलकाता. तृणमूल छात्र परिषद के स्थापना दिवस कार्यक्रम के लिए कलकत्ता विश्वविद्यालय की परीक्षा रद्द करने का दबाव पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से बनाये जाने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को कॉलेज स्ट्रीट में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने विरोध प्रदर्शन किया. संगठन का आरोप है कि तृणमूल छात्र परिषद (टीएमसीपी) के स्थापना दिवस के कारण विश्वविद्यालय प्रशासन पर राजनीतिक दबाव डाला गया कि उस दिन की परीक्षा को रद्द किया जाये. एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने इस कदम को शिक्षा व्यवस्था व छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बताया. प्रदर्शनकारियों ने विवि प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि परीक्षा जैसे गंभीर विषय को राजनीतिक कार्यक्रमों के लिए बलि चढ़ाना अस्वीकार्य है. एबीवीपी का आरोप है कि टीएमसीपी के स्थापना दिवस कार्यक्रम की तैयारियों के लिए विश्वविद्यालय पर दबाव डालने की कोशिश की गयी. हर साल टीएमसीपी का यह कार्यक्रम धर्मतला के मेयो रोड पर आयोजित होता है. इसके अलावा, टीएमसीपी नेता अभिरूप चक्रवर्ती द्वारा कुलपति की योग्यता पर सवाल उठाने और अपमानजनक टिप्पणी करने को लेकर भी एबीवीपी आक्रोशित है. परिषद ने अभिरूप के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कॉलेज स्ट्रीट में काले प्लेकार्ड और बैनरों के साथ रैली निकाली और कुलपति के सम्मान में कथित तौर पर की गयी अपमानजनक टिप्पणी का विरोध किया. प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने हस्ताक्षर अभियान भी चलाया.

केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुकांत ने भी तृणमूल कांग्रेस पर बोला हमला

इसे लेकर केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री व प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने भी इस संबंध में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि परीक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर राजनीतिक हस्तक्षेप पूरी तरह अस्वीकार्य है. तृणमूल छात्र परिषद के नेता शिक्षा के माहौल को बिगाड़ रहे हैं. उपाचार्य के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करना शिक्षा व्यवस्था का अपमान है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel