पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने वर्चुअल बैठक में की घोषणा
संवाददाता, कोलकातातृणमूल कांग्रेस ने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी को सोमवार को लोकसभा में संसदीय दल का नेता नामित किया. पार्टी सांसदों के साथ वर्चुअल बैठक में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसकी घोषणा की. डायमंड हार्बर से तीन बार के सांसद बनर्जी वरिष्ठ नेता सुदीप बनर्जी का स्थान लेंगे जो कोलकाता उत्तर से सांसद हैं.सुदीप बनर्जी को उनके खराब स्वास्थ्य के कारण इस जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया है. सुदीप पिछले कुछ महीनों से बीमार चल रहे हैं. मौजूदा संसदीय सत्र में वह एक दिन भी संसद में नहीं दिखे. सोमवार को ममता बनर्जी ने सांसदों के साथ एक वर्चुअल मीटिंग की. मीटिंग में सुदीप भी जुड़े थे. सूत्रों के मुताबिक, सुदीप बंद्योपाध्याय ने मुख्यमंत्री से कहा कि यदि वह चाहें तो मंगलवार से वह संसद जा सकते हैं. लेकिन मुख्यमंत्री ने साफ कहा कि पूरी तरह ठीक होकर ही वह संसद जायें. अब से अभिषेक लोकसभा में पार्टी के नेता होंगे. अभिषेक तय करेंगे कि कौन किस मुद्दे पर और कब बोलेगा. वह सुश्री बनर्जी को अंतिम सूची दिखायेंगे.
अभिषेक अब लोकसभा में पार्टी की रणनीति और समन्वय का ऐसे समय में नेतृत्व करेंगे जब विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन भाजपा के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार पर निर्वाचन आयोग की विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) पहल से लेकर देश के कुछ हिस्सों में बंगाली प्रवासियों पर कथित हमलों तक के मुद्दों पर दबाव बढ़ा रहा है.ममता बनर्जी ने यह भी घोषणा की कि काकोली घोष दस्तीदार निचले सदन में सांसदों के बीच दिन-प्रतिदिन के समन्वय की प्रभारी होंगी. जानकारी के अनुसार, ममता बनर्जी ने बैठक में कहा: राज्यसभा का काम अच्छा चल रहा है, लेकिन लोकसभा सदस्यों का प्रदर्शन उम्मीद से कम रहा है. सुदीप बनर्जी अस्वस्थ हैं और सौगत राय भी. वरिष्ठ नेताओं की अनुपस्थिति में समन्वय चरमरा गया है. तृणमूल कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा: नेतृत्व को संसद में और अधिक सक्रिय उपस्थिति की आवश्यकता महसूस हुई.
सुदीप बनर्जी एक सम्मानित वरिष्ठ नेता बने हुए हैं, लेकिन अभिषेक की पदोन्नति संसद में पार्टी के हस्तक्षेप को मजबूती प्रदान करने के पार्टी के इरादे को दर्शाती है. राजनीतिक विश्लेषक इस कदम को एक स्पष्ट संकेत के रूप में देख रहे हैं कि पार्टी अभिषेक बनर्जी को राष्ट्रीय राजनीति में एक बड़ी भूमिका के लिए तैयार कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

