कोलकाता.
सांसद व तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने बुधवार को कोलकाता एयरपोर्ट परिसर में पत्रकारों से बातचीत में उपराष्ट्रपति चुनाव, क्रॉस वोटिंग, भाजपा की रणनीति और कई अहम मुद्दों पर अपनी राय रखी. उन्होंने केंद्र सरकार और भाजपा पर पैसे के बल पर चुनाव प्रभावित करने का आरोप लगाया और कहा कि बंगाल की जनता ने बार-बार दिखा दिया है कि उन्हें खरीदा नहीं जा सकता.श्री बनर्जी ने कहा : तृणमूल के सभी 41 सांसदों (लोकसभा के 28 और राज्यसभा के 13 सदस्य, दिवंगत हाजी नुरुल इस्लाम को छोड़ कर) ने पार्टी प्रत्याशी बी सुदर्शन रेड्डी को वोट दिया. यहां तक कि बीमार होने के बावजूद सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय और सौगत राय भी मतदान के लिए पहुंचे. उपराष्ट्रपति का यह चुनाव गुप्त मतदान से हुआ, इसलिए यह कहना कठिन है कि क्रॉस वोटिंग हुई या विपक्षी दलों के वोट रद्द हुए. आरोप लग रहे हैं कि भाजपा की ओर से वोट खरीदने के लिए प्रति सांसद 15–20 करोड़ रुपये तक खर्च किये गये.नेपाल व राष्ट्रीय सुरक्षा पर तृणमूल का रुख : तृणमूल सांसद ने कहा कि नेपाल में जो हालात बने, उस पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी बोल चुकी हैं. तृणमूल हमेशा शांति के पक्ष में है और चाहती है कि जल्द स्थिरता लौटे. लेकिन यह केंद्र का विषय है और सीमा, सुरक्षा व संप्रभुता जैसे मामलों में तृणमूल हमेशा राष्ट्रीय हित में केंद्र के फैसले का समर्थन करेगी.
एसआइआर व मतदाता सूची पर उठाये सवाल : तृणमूल सांसद ने चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने भी आधार कार्ड को पहचान पत्र के रूप में मान्यता दी है. अगर मृत या फर्जी मतदाता हटाने की बात है, तो इसी मतदाता सूची से 2024 में नरेंद्र मोदी चुनाव जीत कर प्रधानमंत्री चुने गये. यदि सूची अवैध है, तो वर्तमान सरकार, प्रधानमंत्री और मंत्रिमंडल भी अवैध हैं. ऐसी स्थिति में यदि लोकसभा भंग हो, तब पूरे देश में एसआइआर होने का तृणमूल भी समर्थन करेगी.प्रतिनिधियों को खरीदा जा सकता है, जनता को नहीं : अभिषेक बनर्जी ने आम आदमी पार्टी की ओर इशारा करते हुए कहा कि उनकी एक महिला सांसद खुलेआम भाजपा का समर्थन करती हैं और अरविंद केजरीवाल का विरोध करती हैं. ऐसे पांच-सात सांसद हैं, जिनके क्रॉस वोट करने की आशंका है. उन्होंने कहा कि 15 वोट रद्द हुए हैं. यह भी चर्चा है कि ये विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ ब्लॉक के थे. हो सकता है कुछ लोग बाहर से इंडिया” ब्लॉक में दिखते हों, लेकिन अंदर से भाजपा का समर्थन कर रहे हों.
भाजपा की नीतियों पर हमला : सांसद बनर्जी भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा : सीएए लाकर नागरिकता देने का वादा किया, लेकिन कितनों को नागरिकता दी गयी? यह दरअसल एनआरसी लागू करने का पिछला दरवाजा है. उन्होंने आरोप लगाया कि नोटबंदी भाजपा के उद्योगपति दोस्तों को लाभ देने के लिए की गयी थी, काला धन खत्म करने के लिए नहीं. कृषि कानूनों ने 700 किसानों को आत्महत्या करने पर मजबूर किया. मणिपुर दो से ढाई साल से जल रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब वहां जा रहे हैं. प्रधानमंत्री के रूप में उनकी जिम्मेदारी थी कि पहले जाते.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

