नववर्ष की रात टीटागढ़ थाना क्षेत्र में वारदात आरोपी फरार बैरकपुर. उत्तर 24 परगना जिले के टीटागढ़ थाना अंतर्गत बैरकपुर के बीलपाड़ा इलाके में नववर्ष की रात शराब के नशे में हुई मारपीट के दौरान एक युवक की ईंट से मारकर हत्या कर दी गयी. मृतक की पहचान विजय दास के रूप में हुई है. युवक को लहूलुहान हालत में उसके घर के पास से बरामद किया गया. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शुक्रवार को बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के उपायुक्त (मध्य) इंद्रबदन झा, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त मोहम्मद बददुज्जामान और टीटागढ़ थाना प्रभारी पापिंदर सिंह रंधावा घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. बैरकपुर नगरपालिका के वार्ड-11 के पार्षद देवरंजन मजूमदार ने बताया कि नववर्ष की रात शराब के नशे में दो लोगों के बीच विवाद हुआ था. इसी दौरान सुमन नामक युवक पर आरोप है कि उसने विजय दास के सिर पर ईंट से हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल अवस्था में विजय किसी तरह अपने घर पहुंचा, जहां वह गिर पड़ा. बाद में उसे खून से लथपथ हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस के अनुसार, घटना के बाद से आरोपी सुमन फरार है. उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

