बैरकपुर. उत्तर 24 परगना जिले के पानीहाटी उत्सव के दौरान हुई मारपीट में एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान तन्मय सरकार (28) के रूप में हुई है. यह घटना 28 दिसंबर की है. मृतक के भाई राहुल सरकार ने गुरुवार को खड़दह थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी. शिकायत में कहा गया कि घोला निवासी तन्मय सरकार उत्सव में शामिल हुआ था, जहां उसका एक समूह के साथ विवाद हो गया. मेला समाप्त होने के बाद जब तन्मय घर लौट रहा था, तभी उक्त समूह ने उसे पकड़ लिया और बेरहमी से पीटा. घायल अवस्था में तन्मय को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए उसे आरजी कर अस्पताल रेफर किया गया. उपचार के दौरान गुरुवार को उसने दम तोड़ दिया. शिकायत के आधार पर खड़दह थाने ने मामला दर्ज किया. जांच के दौरान पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया. इनकी पहचान सोदपुर के चंद्रचूड़ क्षेत्र निवासी व रैपिडो चालक दीप अधिकारी (18), महीषपोटा निवासी व मोटर मैकेनिक देवजीत दास (18), सोदपुर के पानीहाटी निवासी व डिलीवरी ब्वॉय शिवम दास (20) और सोदपुर के रहनेवाले आकाश नस्कर (22) के रूप में हुई है. शुक्रवार को पुलिस ने सभी आरोपियों को बैरकपुर अदालत में पेश किया, जहां न्यायाधीश ने उन्हें पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया. पानीहाटी : युवक हत्याकांड पर तृणमूल और भाजपा आमने-सामने बैरकपुर. उत्तर 24 परगना जिले के पानीहाटी क्षेत्र में नववर्ष उत्सव के दौरान हुई कथित मारपीट में एक युवक की मौत को लेकर राजनीतिक माहौल गरमा गया है. मृतक की पहचान 28 वर्षीय तन्मय सरकार के रूप में हुई है. बैरकपुर के पूर्व भाजपा सांसद अर्जुन सिंह ने तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में हिंसा की राजनीति चरम पर है और तृणमूल शासन में आम लोग सुरक्षित नहीं हैं. उन्होंने कहा कि मार रही है तृणमूल, और मर भी रहे हैं तृणमूल के लोग और तमाशा देख रही हैं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी. वहीं, तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा के आरोपों को खारिज किया है. पानीहाटी के विधायक निर्मल घोष ने कहा कि युवक की मौत का उत्सव से कोई संबंध नहीं है. उन्होंने इसे राजनीतिक लाभ के लिए फैलाया गया बयान करार देते हुए कहा कि मामले की सच्चाई पुलिस की जांच के बाद सामने आयेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

