12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ऑपरेशन के लिए भर्ती महिला से छेड़खानी, नर्सिंगहोम स्टाफ गिरफ्तार

वह एमएम अली रोड का निवासी है. पीड़िता के पति ने इकबालपुर थाने में शिकायत दर्ज करायी थी.

कोलकाता. इकबालपुर थाना क्षेत्र स्थित एक नर्सिंग होम में भर्ती महिला मरीज के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है. आरोप नर्सिंग होम के ही एक ग्रुप डी स्टाफ पर लगा है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम अब्दुल सुबहान (33) है. वह एमएम अली रोड का निवासी है. पीड़िता के पति ने इकबालपुर थाने में शिकायत दर्ज करायी थी. शिकायत के अनुसार तीन अगस्त को गॉलब्लैडर स्टोन ऑपरेशन के लिए उसने अपनी पत्नी को नर्सिंगहोम में भर्ती कराया था. पीड़िता को उसी दिन सुबह करीब 11:40 बजे ऑपरेशन से पहले जब जनरल वार्ड से तीसरी मंजिल के केबिन में स्ट्रेचर पर ले जाया जा रहा था, उसी समय यह घटना हुई. शिकायत के अनुसार, आरोपी ने अस्पताल की लिफ्ट या रास्ते में अर्द्ध-बेहोशी की स्थिति में महिला मरीज से छेड़खानी की. शिकायत के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी को अदालत में पेश करने पर उसे सात अगस्त तक न्यायिक हिरासत में रखे जाने का निर्देश दिया गया है.

अस्पताल परिसर में लगी आग

कोलकाता. कोलकाता मेडिकल कॉलेज व अस्पताल परिसर में बुधवार को आग लग गयी. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि कॉलेज स्ट्रीट स्थित परिसर की ग्रीन बिल्डिंग के पास कूड़े के ढेर में दोपहर करीब एक बजे मामूली आग देखी गयी. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया इस आग का कारण सिगरेट के जलते हुए टुकड़ों को माना गया है. घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग के दो इंजन मौके पर पहुंचे और करीब आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया.

आग में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel