कोलकाता.
आनंदपुर थाना क्षेत्र स्थित गुलशन कॉलोनी में हुई फायरिंग और बमबाजी मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान मोहम्मद अंबर उर्फ मोहम्मद नफीस (26) के रूप में हुई है. उसे शुक्रवार रात गुलशन कॉलोनी स्थित उसके घर से पकड़ा गया. इस गिरफ्तारी के बाद मामले में अब तक कुल चार लोग गिरफ्तार किये जा चुके हैं. इससे पहले पुलिस ने मोहम्मद साजिद (29), अहमद हुसैन उर्फ मोहम्मद मधु (43) और राजा खान (35) को हिरासत में लिया था. गौरतलब है कि गत गुरुवार देर रात गुलशन कॉलोनी में दो कुख्यात गिरोहों के बीच भिड़ंत हुई थी. इस दौरान बदमाशों ने खुलेआम हथियार लहराये, बमबाजी और फायरिंग की. एक दुकान में तोड़फोड़ भी की गयी थी. बताया जा रहा है कि इलाके में वर्चस्व की लड़ाई को लेकर यह झड़प हुई थी. पुलिस ने घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश तेज कर दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

