8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गर्ल्स हॉस्टल में घुसकर चोर ने छीना मोबाइल, छात्रा को धक्का देकर फरार

राजाबाजार साइंस कॉलेज के पास स्थित सीयू के गर्ल्स हॉस्टल की घटना

राजाबाजार साइंस कॉलेज के पास स्थित सीयू के गर्ल्स हॉस्टल की घटना

सुरक्षा में लापरवाही का आरोप लगाते हुए छात्र संगठनों ने किया प्रदर्शन

कोलकाता. कलकत्ता विश्वविद्यालय के एक महिला छात्रावास में शनिवार देर रात सुरक्षा की बड़ी चूक सामने आयी. राजाबाजार साइंस कॉलेज के पास महात्मा गांधी रोड स्थित गर्ल्स हॉस्टल में एक अज्ञात युवक घुस आया और छात्रा के कमरे से मोबाइल फोन व बैग चुराने की कोशिश की. छात्रा द्वारा शोर मचाने पर उसने उसे धक्का दिया और मोबाइल लेकर फरार हो गया. पीड़ित छात्रा सायंतनी चक्रवर्ती ने बताया कि शनिवार देर रात जब वह कमरे में मौजूद थी, तभी अचानक एक युवक हॉस्टल के भीतर घुस आया. उसने पहले उसका मोबाइल फोन और बैग उठाया. जैसे ही सायंतनी ने शोर मचाकर उसे पकड़ने की कोशिश की, चोर ने उसे जोर से धक्का दिया और मोबाइल लेकर मौके से भाग निकला. घटना से छात्रा बुरी तरह सहम गयी.

उधर, घटना की जानकारी मिलते ही हॉस्टल में रहने वाली अन्य छात्राओं में दहशत फैल गयी. रविवार सुबह तृणमूल छात्र परिषद के सदस्यों ने हॉस्टल के सामने प्रदर्शन कर विश्वविद्यालय प्रशासन पर सुरक्षा को लेकर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया. छात्र नेताओं का कहना है कि महिला छात्रावास जैसे संवेदनशील स्थान पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था न होना गंभीर सवाल खड़े करता है. सूचना मिलने पर अम्हर्स्ट स्ट्रीट थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. फिलहाल पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि युवक हॉस्टल के अंदर कैसे घुसा. आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी की पहचान कर उसे जल्द गिरफ्तार किया जायेगा.

घटना के बाद छात्रावास में रह रही अन्य छात्राओं और उनके अभिभावकों की चिंता बढ़ गयी है. छात्र संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि सुरक्षा व्यवस्था मजबूत नहीं की गयी, तो आंदोलन तेज किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel