कोलकाता. राजारहाट में एक कॉलेज छात्र ने कथित तौर पर प्रेम प्रस्ताव ठुकराए जाने के बाद एक इमारत की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान सौरव सुमन के रूप में हुई है, जो बिहार के भागलपुर का रहने वाला था और बारासात के एक निजी कॉलेज में बीटेक द्वितीय वर्ष का छात्र था. वह झाउतला के तिरुपति अपार्टमेंट में किराये पर रहता था. शनिवार शाम को उसे कॉलेज के एक कार्यक्रम में शामिल होना था. उसके दो दोस्त उसे लेने उसके फ्लैट पर गये, लेकिन उसने जिम जाने की बात कहकर कार्यक्रम में जाने से मना कर दिया. रात करीब नौ बजे उसने अपने एक दोस्त को फोन कर अपनी तबीयत खराब होने की जानकारी दी. कुछ देर बाद वह श्रीराम क्लब टाउन में घुस गया और एक छत से कूद गया. गंभीर रूप से घायल होने पर उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने इस मामले में उसके दोस्तों से पूछताछ शुरू कर दी है. शुरुआती जांच से पता चला है कि युवक प्रेम प्रसंग के चलते परेशान था और संभवतः इसी कारण उसने यह कदम उठाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है